UPSC 2021 परीक्षा में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा हर किसी के लिए एक मिसाल हैं.
श्रुति उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली हैं लेकिन अपनी सारी पढ़ाई उन्होंने दिल्ली से ही की है.
वो इतिहास की स्टूडेंट हैं और उन्होंने जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग से तैयारी की थी.
सिविल सेवा की तैयारी के लिए श्रुति पिछले 2 साल से कड़ी मेहनत कर रही थीं.
किताबों के अलावा श्रुति को घूमने-फिरने का भी बहुत शौक है.
श्रुति के फैन पेज से उनके कश्मीर ट्रीप की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की गई हैं.
इन सभी को 'थ्रोबैक' कैप्शन देकर शेयर किया गया है.
श्रुति को नई चीजें सीखने और नये कल्चर के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी है.
गांव से भी श्रुति का खास कनेक्शन है. वो बच्चों को पढ़ाई और करियर से जुड़ी सलाह भी देती हैं.