उर्फी जावेद का सूज गया चेहरा, फूल गई आंखें...खुद बताया कारण, अब हो रहा ये ट्रीटमेंट

2015 से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली उर्फी जावेद का नाम आज के समय में अधिकतर लोग जानने लगे हैं.

कौन हैं उर्फी जावेद

Credit: Instagram

उर्फी अपने यूनिक फैशन सेंस के कारण जानी जाती हैं. इस कारण उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है.

यूनिक फैशन सेंस

Credit: Instagram

हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसे देखकर लोग डर भी गए.

Credit: Instagram

उर्फी ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनका चेहरा और होंठ सूजे हुए हैं और चेहरे पर कई निशान भी 

Credit: Instagram

फोटो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, 'मेरे चेहरे को लेकर कई कॉमेंट मिल रहे हैं कि मैंने फिलर्स का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल कर लिया है. दरअसल, मुझे एलर्जी है और मेरा चेहरा ज़्यादातर समय सूजा रहता है. मैं हर दूसरे दिन सूजे हुए चेहरे के साथ ही उठती हूं.'

Credit: Instagram

'मेरी इम्यूनोथेरेपी चालू है लेकिन अगर आप अगली बार मुझे सूजे हुए चेहरे के साथ देखें. बस इतना जान लें कि मैं उन बुरे एलर्जी वाले दिनों में से एक से गुजर रही हूं. मैंने अपने सामान्य फिलर्स और बोटॉक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है.' 

Credit: Instagram

उर्फी ने जिक्र किया है कि उनकी इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) चल रही है. दरअसल, इम्यूनोथेरेपी घास और घर की धूल के कण और मधुमक्खी के जहर जैसी चीजों से होने वाली एलर्जी के लिए एक ट्रीटमेंट है.

Credit: Instagram

क्या होती है इम्यूनोथेरेपी

इम्यूनोथेरेपी में उस पदार्थ या एलर्जेन की धीरे-धीरे बढ़ती खुराक देना शामिल है, जिससे व्यक्ति को एलर्जी होती है. एलर्जेन की खुराक बढ़ाने के कारण इम्यून सिस्टम उस चीज के लिए संवेदनशील हो जाती है और एंटीबॉडी डेवलप हो जाती है.

Credit: Instagram

ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले एलर्जिस्ट और पेशेंट एलर्जी के लक्षण और उसके कारणों की पहचान करते हैं. इसके लिए कई बार ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं.

Credit: Instagram

इम्यूनोथेरेपी की सिफारिश आमतौर पर केवल तभी की जाती है जब व्यक्ति कई एलर्जेंस के प्रति संवेदनशील हो जाता है.

Credit: Instagram

एलर्जी शॉट्स, एलर्जी गोलियों के साथ इम्यूनोथेरेपी (एसएलआईटी) और दवाओं के माध्यम से इम्यूनोथेरेपी की जाती है.

Credit: Instagram