तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, अगर इस तरह किया एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. बालों के लिए भी एलोवेरा बहुत अच्छा माना जाता है. इसे बालों में लगाने से बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.

बालों में कैसे लगाएं एलोवेरा?

ताजे एलोवेरा जेल को अपनी स्कैल्प यानी सिर की त्वचा पर लगाएं और करीब 30 मिनट तक उसे लगा रहने दें. इसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. इससे स्कैप के ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है और बाल बढ़ते हैं.

एलोवेरा जेल मसाज

एलोवेरा जेल को नारियल तेल के साथ मिलाकर उसका हेयर मास्क बना लें और स्कैल पर लगाएं. 30 मिनट बाद बाल को धो लें. इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है.

एलोवेरा और नारियल तेल का मास्क

एलोवेरा को कैस्टर ऑयल यानि अरंडी के तेल में मिलाकर बालों में उसे लगाने से बात तेजी से बढ़ते हैं. इसे स्कैल्प पर एक घंटे के लिए लगा रहने दे फिर बालों को अच्छे से धो लें.

कैस्टर ऑयल, एलोवेरा 

एलोवेरा में दही मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से सिर की त्वचा का पीएच बैलेंस सही रहता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं. इस मास्क को 30-45 मिनट सिर पर लगा रहने दें और फिर साफ पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लें.

एलोवेरा और दही का मास्क

एलोवेरा जेल को शहद के साथ मिलाकर बालों में लगाएं. यह मिश्रण बालों और स्कैल्प दोनों के लिए अच्छा होता है. आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

एलोवेरा और शहद

एलोवेरा जेल को एक अंडे में मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर लें और फिर उसे अपने बालों, स्कैल्प पर लगा लें. 

एलोवेरा और अंडा का हेयर मास्क

आधे घंटे बाद पानी से धो लें. इससे बालों को मजबूती मिलती है, वो टूटते नहीं और तेजी से बढ़ते हैं.