16 July 2022 (Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

वाणी कपूर का फिटनेस मंत्रा, फॉलो करती हैं ये डाइट और वर्कआउट रिजीम

वाणी कपूर बॉलीवुड उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने काफी कम समय में सफलता पाई है.

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

मूवीज में आने से पहले वाणी कपूर का वजन लगभग 75 किलो था.

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

वाणी कपूर ने वेट लॉस करने के लिए काफी हार्ड वर्क किया था. आज वह इतनी फिट हैं कि कई गर्ल्स उनके जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं.

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

वाणी कपूर काफी फूडी थीं और उनकी खाने की आदत के कारण ही उनका वजन बढ़ा था.

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

वाणी वीगन डाइट पर रहती हैं. उनकी डाइट में प्रोटीन फूड्स, फल, सब्जियां, कुछ कार्ब्स शामिल होते हैं. 

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

वाणी पानी और नींबू के साथ एप्पल साइडर विनेगर पीती हैं. इसके अलावा नारियल पानी, फ्रूट जूस और सादा पानी भी लेती हैं.

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

वाणी कपूर जिम में घंटों पसीना बहाती हैं. वेट ट्रेनिंग और फंक्शनल ट्रेनिंग उनके प्लान में शामिल रहता है. 

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)

वाणी कपूर फ्लेग्जिबिलिटी के लिए योग भी करती हैं. इन सभी चीजों से वे इतनी फिट बनी हुई हैं.

(Image credit: Instagram/_vaanikapoor_)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More