By: Mradul Singh Rajpoot

IPS पत्नी और IAS पति...'खराब खाने' से गहरा हुआ था रिश्ता, फिर यूं की थी लवमैरिज

IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

बंगाल कैडर IAS तुषार और बिहार कैडर की IPS नवजोत की शादी की चर्चा देश भर में हुई थी. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

दोस्ती के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और फिर शादी का फैसला किया था. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

तुषार ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया था, 'जब मैं बंगाल में पोस्टेड था तब मुझे पता लगा था कि पंजाब की कोई नवजोत सिमी हैं जो IPS के लिए सिलेक्ट हुई हैं. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

हम दोनों पंजाब के रहने वाले थे इस कारण हमारी कैजुअल पहचान हुई और फिर बात शुरू हो गई. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

बात करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे से बातें शेयर करने लगे. बात करना अच्छा लगने लगा और एक-दूसरे को पसंद करने लगे. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

अच्छी बॉन्डिंग हो जाने पर हम दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

हम दोनों पहली बार डिनर पर गए तो उस वाक्ये के बाद से हमारी बॉन्डिंग और अच्छी हो गई क्योंकि हम हमेशा उस बात को याद करके हंसते थे. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

दरअसल, हम जब पहली बार पटना के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर गए थे तो वहां के खाने का टेस्ट इतना खराब था कि हम बिना खाए ही बाहर आ गए थे. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

कुछ समय बाद मैं वापस बंगाल आ गया. कुछ समय में दोनों का रिलेशन और भी गहरा होता गया. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

कुछ समय बाद दोनों को लगने लगा था कि हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे. 

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

बस फिर क्या था हम दोनों ने एक-दूसरे से शादी का प्लान बनाया और फिर 14 फरवरी 2020 को शादी कर ली.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)

आज IAS तुषार और IPS नवजोत सिमी लॉन्ग डिस्टेंस के बाद भी काफी अच्छे से अपनी लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.

(Image credit: Instagram/Navjotsimi)