4 मई 2009 को ओडिशा के जगतसिंहपुर की रहने वाली एक 16 साल की लड़की पर कॉलेज से लौटते समय किसी लड़के ने उस पर एसिड फेंक दिया था.
एसिड अटैक से उस लड़की का शरीर 80 प्रतिशत तक झुलस गया था और आंखों की रोशनी भी चली गई थी.
उस लड़की ने जीने की इच्छा ही छोड़ दी थी लेकिन लगभग 10 साल बाद उसकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ कि उसकी लाइफ ही बदल गई.
दरअसल, 14 फरवरी 2018 यानी वैलेंटाइन डे पर उस एसिड अटैक सर्वाइवर लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई की और 1 मार्च 2021 को दोनों की शादी हुई.
इस एसिड अटैक सर्वाइवर का नाम प्रमोदिनी राउल है और उनके पति का नाम सरोज साहू है. Aajtak.in से बात करते हुए प्रमोदिनी ने लव-स्टोरी शेयर की थी.
प्रमोदिनी राउल को 'रानी' नाम से जाना जाता है. 9 महीने तक इलाज चलने के बाद पैसे की कमी के कारण उनकी फैमिली उन्हें घर ले आई थी और वह 5 साल तक बेड पर रहीं.
लगभग 5 साल बाद यानी 2014 में उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. कुछ समय बाद एक नर्स एक लड़के को वहां लेकर आईं, जिनका नाम सरोज साहू थाजो कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे.
सरोज अक्सर उनकी हालत देखने हॉस्पिटल आया करते थे. डॉक्टर्स की मदद से सरोज ने रानी प्रमोदिनी को अपने पैरों पर 4 महीने में ही खड़ा कर दिया.
2016 में अपने इलाज के लिए रानी दिल्ली आईं और उनका इलाज शुरू हो गया. वहीं सरोज उड़ीसा में थे.
सरोज जो उस समय उड़ीसा में ही थे, उन्हें रानी के दूर जाने के बाद अहसास हुआ कि वे उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं और उनके बिना नहीं रह सकते.
बस फिर क्या था 14 जनवरी को सरोज ने रानी को कॉल किया और उनके सामने प्यार का इजहार करते हुए, शादी करने के लिए कहा.
रानी ने कहा कि मैं आंखों से देख भी नहीं पाती हूं तो मैं किसी की पत्नी कैसे बन पाऊंगी?
कुछ समय बाद आंखों की सर्जरी के बाद रानी की आंखों की रोशनी 20 प्रतिशत तक वापस आई और उसके बाद फिर रानी ने सरोज से शादी के लिए हां कहा.
दोनों की सगाई 14 फरवरी 2018 में एक कैफे में हुई और फिर 1 मार्च 2021 को दोनों ने शादी कर ली आज वे दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश हैं.