फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में सबसे खास दिन है वैलेंटाइन डे.
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं. जिन्हें वैलेंटाइन वीक के नाम से जाना जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesआइए जानते हैं वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इस दिन आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं उसे आप रोज दे सकते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन दो प्यार करने वाले को एक दूसरे को प्रपोज करते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास अंदाज में चॉकलेट दे सकते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे होता है. इस दिन आप अपने लव पार्टनर को तोहफे में टेडी दे सकते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesपांचवा दिन होता है प्रॉमिस डे. इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे के सामने जीवनभर साथ रहने की कसमें खाते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है हग डे. इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है.
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन वीक का सांतवा दिन होता है किस डे. इस दिन आप लव पार्टनर किस करके प्यार का इजहार कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन्स डे होता है. इस दिन को लवपार्टनर्स खास बनाने की कोशिश करते हैं.
Pic Credit: Getty Images