43 साल के बॉडीबिल्डर ने शाकाहारी डाइट से ऐसे पाई फिटनेस, पिछले 25 साल से मेंटेन हैं एब्स

27 Feb 2025

Credit: instagram

अक्सर लोगों का मानना होता है कि बिना नॉनवेज खाए अच्छी फिजिक नहीं बन सकती और न ही उसे मेंटेन किया जा सकता.

Credit: instagram

लेकिन एक 43 साल के बॉडीबिल्डर और फिटनेस कोच ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 25 सालों से अपनी फिटनेस और एब्स को मेंटेन किया हुआ है और वो भी शाकाहारी डाइट से.

Credit: instagram

इन कोच का नाम जितेन्द्र राजपूत है जो दिल्ली के रहने वाले हैं. वह ISSA सर्टिफाइड कोच हैं और करीब 30 साल से फिटनेस इंडस्ट्री में हैं.

Credit: instagram

हाल ही में जितेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली और बताया कि उन्होंने 25 साल से कैसे 6 पैक एब्स मेंटेन किए हैं.

Credit: instagram

जितेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो की बहुत शॉर्ट टाइम के लिए अपने एब्स बनाए हुए हैं. लेकिन मैंने अपने एब्स पिछले 25 साल से मेंटेन किए हुए हैं.' 

Credit: instagram

'इन एब्स का पूरा क्रेडिट हार्ड वर्क, डाइट, कंसिस्टेंसी और डेडिकेशन को जाता है.'

Credit: instagram

जितेन्द्र की बात करें तो वो प्योर वेजिटेरियन हैं और सिर्फ शाकाहारी चीजों से ही अपनी फिजिक को मेंटेन किए हुए हैं. उनकी डाइट में प्रोटीन, सोयाचंक, दाल, चावल, रोटी, पनीर, टोफू, बेसन जैसी शाकाहारी चीजें शामिल होती हैं. स्प्राउट्स और देसी घी भी डाइट में शामिल होता है.

Credit: instagram

जितेन्द्र के वर्कआउट की बात करें तो वो वर्कआउट करना कभी नहीं भूलते और दिन में 2 बार वर्कआउट करते हैं. अलग-अलग बॉडी पार्ट के मुताबिक, वर्कआउट डिसाइड है. बस इसी तरीके से उन्होंने 43 की उम्र में भी फिटनेस मेंटेन की है.

Credit: instagram