साउथ अमेरिका के देश वेनेजुएला के एक शख्स का 114 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Credit: Getty images
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'जुआन विसेंट पेरेज मोरा का 114 साल की उम्र में निधन हो गया है.'
Credit: Getty images
जुआन विसेंट पेरेज मोरा (Juan Vicente Perez Mora) को 4 फरवरी 2022 को 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' द्वारा 'दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति' घोषित गया था. उस समय वह 112 साल 253 दिन के थे.
Credit: Getty images
जुआन का जन्म 27 मई 1909 को वेनेजुएला के तचिरा राज्य में हुआ था. जुआन के 11 बच्चे, 41 पोते, 18 परपोते भी हैं. वहीं उनके परपोतों के भी 12 बच्चे हो चुके हैं.
Credit: Getty images
वेनेजुएला के ताचिरा स्टेट के एक डॉक्टर के मुताबिक, उन्हें अपनी उम्र के कारण हाई ब्लड प्रेशर और कम सुनने की समस्या थी, इसके अलावा वह स्वस्थ थे और कोई दवा भी नहीं लेते थे.
Credit: Getty images
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' द्वारा जानकारी शेयर की गई थी कि वह रोजाना 1 गिलास स्पेशल वाली शराब पीते थे.
Credit: Getty images
जुआन विसेंट की लंबी उम्र का राज था कि वह पिछले कई दशकों से कुछ आदतें अपना चुके थे.
Credit: Getty images
रोजाना कड़ी मेहनत करना, छुट्टियों में आराम करना, जल्दी सोना, भगवान को हमेशा याद करते रहना. ये 5 चीजों को ही उनकी लंबा उम्र का सीक्रेट बताया गया था.
Credit: Getty images
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ऑफिशिअल प्रेस रिलीज के मुताबिक, जुआन रोजाना 1 गिलास एगुआर्डिएंट (शराब) भी पीते थे. अब स्टोरी पढ़कर आप शराब ना पिएं क्योंकि शराब पीना सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है.