बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को परिणय-सूत्र में बंध गए थे.
दोनों अपनी शादी को लेकर खुश हैं और कुछ दिनों पहले ही न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाते दिखे थे
विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट शेयर किया है जिसे आप भी लागू कर सकते हैं. उनका कहना है कि शादी में खुशियां रहें, इसके लिए सबसे जरूरी है धैर्य.
विक्की ने बताया, 'दो लोगों का हर मुद्दे पर हर बार सहमत होना बहुत मश्किल है. और यही पर आपको समझ और मैच्योरिटी दिखानी होती है.'
विक्की ने बताया कि उनके घर में हर कोई फिल्म इंडस्ट्री से है तो डिनर टेबल पर भी फिल्मों और काम की बातें होती रहती हैं.
इसे रोकने के लिए उनकी मां ने एक सख्त नियम बनाया है कि डिनर टेबल पर कोई भी काम की बात नहीं करेगा.
अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर विक्की आगे कहते हैं, 'अपने शादी के पिछले डेढ़ सालो में मैं यह समझ गया हूं कि साथ मिलकर खूबसूरत तरीके से रहने की कुंजी धीरज ही है.'
वो बताते हैं, 'मैं बेस्ट हसबैंड बनने की कोशिश करता हूं, अपनी पत्नी, परिवार से प्यार करता हूं लेकिन मुझमें भी और मर्दों की तरह ही ऐब भी हैं.'
अगर आप भी शादीशुदा हैं तो विक्की कौशल के इन टिप्स को अपने जीवन में लागू कर सकते हैं. आगे जानिए खुशहाल मैरिड लाइफ के कुछ और सिंपल से फार्मूले-
शादीशुदा जिंदगी में खुशियां बनी रहें, इसके लिए रिश्ते में असहमतियों की जगह रखें. अगर आपका पार्टनर आपकी किसी बात से असहमत है तो उसे समझने की कोशिश करें.
माफ करना सीखें और एक-दूसरे का सम्मान करें. एक-दूसरे के काम को सपोर्ट करें.आ