43 साल के विद्युत जामवाल हैं सुपरफिट, बताया अपना फिटनेस सीक्रेट और डाइट

19 Dec 2023

Credit: Instagram

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. इनका नाम दुनिया के बेस्ट मार्शल आर्ट आर्टिस्ट्स में आता है.

सबसे फिट एक्टर

Credit: Instagram

43 साल के विद्युत जामवाल की फिटनेस का हर कोई फैन है और उनकी तरह फिट बनने की कोशिश करता है.

43 साल है उम्र

Credit: Instagram

विद्युत कुछ समय पहले एक पोडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने यंगस्टर्स को कुछ फिटनेस टिप्स दिए थे.

Credit: Instagram

विद्युत ने बताया था, 'आज के समय में सही ट्रेनर चुनना काफी जरूरी है ताकि वो आपको सही गाइड कर सके.'

Credit: Instagram

'मस्कुलर, स्केलेटन और रेस्पिरेट्री सिस्टम को समझकर ही आप अपने शरीर को फिट बना सकते हैं.'

Credit: Instagram

फिट रहने के लिए और वजन कम करने के लिए नमक-चीनी छोड़ना बिल्कुल जरूरी नहीं है. बस इसके लिए यह जान लें कि इनका काम क्या होता है और शरीर में यह क्यों जरूरी हैं.

Credit: Instagram

विद्युत ने बताया कि वह हर चीज खाते हैं. उन्हें यह पता है कि क्या खाना है और कितनी क्वांटिटी में खाना है. इसलिए सबकुछ खाएं लेकिन लिमिट में.

Credit: Instagram

'फिट रहने के लिए हमेशा छोटी-छोटी चीजों पर काम करना चाहिए. आपको अपने गोल छोटे-छोटे रखना चाहिए.'

Credit: Instagram

विद्युत ने फिट रहने के लिए बताया, 'उनकी फिटनेस का श्रेय मार्शल आर्ट है. इसके बाद उन्होंने वेट ट्रेनिंग शुरू की और सभी को करना चाहिए.'

Credit: Instagram