7 August 2024
Credit: Instagram/vinesh-phogat
विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
Credit: Instagram/vinesh-phogat
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट ने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई हैं.
Credit: Instagram/vinesh-phogat
विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 के स्कोर से हराया और अपना मेडल पक्का किया.
Credit: Instagram/vinesh-phogat
अपने पूरे करियर के दौरान, विनेश ने कई मेडल जीते हैं, जिनमें राष्ट्रमंडल खेलों (2014, 2018 और 2022) में तीन, एशियाई खेलों (2018 और 2014) में एक गोल्ड और और विश्व चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
Credit: Instagram/vinesh-phogat
अब ऐसे में सवाल आता है कि विनेश की जो ताकत औक फुर्ती रेसलिंग में दिखती है, वो उसके लिए क्या डाइट और लेती हैं और क्या वर्कआउट करती हैं.
Credit: Instagram/vinesh-phogat
तो आइए विनेश का फिटनेस रूटीन भी जान लेते हैं.
Credit: Instagram/vinesh-phogat
विनेश ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मुझे घर का खाना ही पसंद है. उन्हें गर्म-गर्म रोटी घर के मक्खन और चटनी के साथ खाना काफी पसंद है.'
Credit: Instagram/vinesh-phogat
'जब मेरा शुरुआती समय था, तब तक मुझे नहीं पता था किन फूड्स में प्रोटीन होता है, किनमें नहीं. मैं कभी ब्रेकफास्ट नहीं करती थी, सिर्फ सीधे दोपहर में 1 रोटी खाती थी और सोने से पहले अंडे खाती थी.'
Credit: Instagram/vinesh-phogat
'लेकिन अब मैं ट्रेनिंग से पहले अंडे, ओट्स, टमाटर और ब्रेड खाती हूं.'
Credit: Instagram/vinesh-phogat
'लंच में रोटी, सब्जी, प्रोटीन के लिए चना, राजमा, दही, सलाद खाती हूं. डिनर में रोटी, सलाद और अंडे होते हैं.'
Credit: Instagram/vinesh-phogat
'शाम को वह ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन शेक लेती हैं.'
Credit: Instagram/vinesh-phogat
विनेश सुबह और शाम ट्रेनिंग करती हैं. शेड्यूल के मुताबिक, वह वेट ट्रेनिंग, इंटेंस वर्कआउट, रेसलिंग प्रैक्टिस करती हैं.'
Credit: Instagram/vinesh-phogat
ब्रीदिंग, एंड्यूरेंस और स्टेमिना बढ़ाने वाली एक्सरसाइज पर उनका अधिक फोकस होता है.
Credit: Instagram/vinesh-phogat