एक्ट्रेस ने शेयर किया डिलीवरी का वीडियो, बताया ब्रेस्टमिल्क के साथ क्या खिलाती हैं बच्चे को

Photo- Insta

टीवी के मशहूर कपल विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर के घर 10 अगस्त 2022 को एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ. अब एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी का वीडियो शेयर किया है.

Photo- Insta

इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर वीडियो में डॉक्टर सी-सेक्शन से हुए विन्नी के नवजात बच्चे को लेकर खड़ी हैं और विन्नी नन्हीं जान का हाथ छूने की कोशिश करती दिख रही हैं.

Photo- Insta

विन्नी ने इंस्टा पर क्वेश्चन आंसर सेशन के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी और बच्चे की डाइट को लेकर फैंस के साथ कई बातें शेयर की हैं.

Photo- Insta

विन्नी ने बताया कि वो अपने सात महीने के बेटे जैन को अब भी ब्रेस्टफीड कराती हैं.

Photo- Insta

विन्नी अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराने के साथ-साथ हेल्दी फूड्स भी खिलाती हैं जिसमें सभी पोषक तत्वों का खास ख्याल रखा जाता है.

Photo- Insta

 वो अपने बेटे को पैनकेक, मसली हुई सब्जियां, उबली ब्रोकली और सूप देती हैं.

Photo- Insta

एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पोषक तत्वों और विटामिन्स से भरपूर डाइट लेती हैं ताकि अपने बेटे को अच्छे से ब्रेस्टफीड करा सकें.

Photo- Insta

विन्नी ने डिलीवरी के बाद अपना काफी वेट लॉस किया है और वो पहले की तरह ही फिट दिखती है.

Photo- Insta

पोस्ट डिलीवरी वेट लॉस के लिए उन्होंने नियमित रूप से वर्क आउट किया और एक स्ट्रिक्ट डाइट रुटीन फॉलो किया.