अनंत अंबानी के ट्रेनर रहे विनोद चन्ना ने बताए बेली फैट गलाने के 3 तरीके, कोई भी अपना सकता है

31 Dec 2024

Credit: Instagram

पेट के फैट (या पेट की चर्बी) को जिद्दी फैट कहते हैं जो काफी मुश्किल से जाता है. इसके कारण मिडिल एरिया का साइज काफी बढ़ जाता है.

Credit: Instagram

पेट की चर्बी के मुख्य कारणों में अनहेल्दी डाइट, फिजिकली एक्टिव न रहना, स्ट्रेस, नींद की कमी और कुछ प्रकार के हार्मोंस होते हैं. 

Credit: Instagram

पेट की चर्बी से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और हार्ट की बीमारियां, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, किडनी समस्या, फैटी लिवर आदि भी हो सकता है.

Credit: Instagram

अनंत अंबानी का 108 किलो वजन कम करने में मदद करने वाले ट्रेनर ने फिट रहने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

Credit: Instagram

सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्ना ने अपनी वेबसाइट पर बेली फैट कम करने के 3 तरीके बताए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

Credit: Instagram

एक साथ पेट भरने की अपेक्षा थोड़ा ब्रेक ले-लेकर खाना खाएं. यह आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और आंतों पर भी अधिक दबाव नहीं डालता. 

1. ब्रेक ले-लेकर खाएं

Credit: FreePic

विनोद चन्ना ने कहा, 'मेरे एक्सपीरियंस और रिसर्च के मुताबिक, यह साबित हो चुका है कि कम से कम 2 घंटे का गैप लेकर भोजन करना चाहिए.' 

Credit: FreePic

'अपने पसंदीदा जंक फूड को पूरी तरह से छोड़ने की जगह यह देखें कि क्या इसे हेल्दी बनाया जा सकता है? जैसे ओट्स डोसा, मूंग दाल का हलवा, उच्च कैलोरी वाली मिठाइयों के बजाय प्रोटीन लड्डू.'

Credit: FreePic

'मैं कहूंगा कि एब्स ट्रेन करने का सबसे अच्छा समय लेग्स, बैक और चेस्ट जैसे बड़े मसल्स को ट्रेन करने के बाद करना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने कम समय में अधिक कैलोरी बर्न की है और इस समय एब्स करने से आपके मसल्स को शेप मिलता है.' 

2. एब्स पर काम करें

Credit: FreePic

'इसलिए अगली बार जब आप जिम जाते हैं तो बड़ी मसल्स वाली एक्सरसाइज के सेट के तुरंत बाद अपने एब्स पर काम करना अपनी आदत बना लें.'

Credit: FreePic

पेट की सभी 4 प्रमुख मसल्स को ट्रेन करें. जैसे, रेक्टस एब्डॉमिनल, इंटरनल ऑब्लिक, एक्सटर्नल ऑब्लिक, ट्रांसवर्स ऑब्लिक.

3. पेट की हर मसल्स को ट्रेन करें

Credit: FreePic

'क्रंच करें जो रेक्टस एब्डॉमिनल पर काम करेंगे, क्रॉस क्रंच और लेग रेज जो इंटरनल और एक्सटर्नल ऑब्लिक पर काम करेंगे और ट्रांसवर्स ऑब्लिक जिनमें प्लैंक, साइड प्लैंक मदद करता है.'

Credit: FreePic

 हालांकि, हर किसी के शरीर की बनावट, मेडिकल हिस्ट्री अलग होती है और उसी के हिसाब से उसकी पोषण और एक्सरसाइज की जरूरत भी. इसलिए आप एक बार किसी फिटनेस एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

ये बात भी रखें ध्यान

Credit: FreePic