अनुष्का शर्मा ब्रेकफास्ट में हर दिन खाती हैं बस 3 फूड्स, मिलते हैं ये फायदे

सुबह का नाश्ता यानी ब्रेकफास्ट हमारे लिए बेहद अहम होता है. अच्छा ब्रेकफास्ट लेने से दिनभर एनर्जी बनी रहती है और हमारा दिमाग भी ठीक ढंग से काम करता है.

Credit: Freepik

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले बताया था कि वो नाश्ते में क्या खाती हैं. उन्होंने बताया था कि लोगों को जानकर हैरानी होगी लेकिन वो रोजाना नाश्ते में बस 3 चीजें ही लेती हैं.

Credit: Instagram

अनुष्का ने बताया था कि वो नाश्ते में हर रोज इडली, चटनी और सांभर खाती हैं. उनका कहना था कि फर्मेंटेशन (किण्वन) प्रक्रिया के जरिए बनाया गया इडली पेट के लिए बहुत अच्छा होता है.

Credit: Instagram

इडली, डोसा, किमची को कई दिनों या हफ्तों तक किण्वित कर बनाया जाता है. इस प्रक्रिया में इडली या डोसा बनाने वाली सामग्री के ऑर्गेनिक मॉलेक्यूल्स टूट जाते हैं.

फर्मेंटेड फूड्स

Credit: Freepik

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे फूड्स हमारे पेट की सेहत के लिए सही होते हैं क्योंकि ये प्राकृतिक प्रोबायोटिक्स का काम करते हैं. 

Credit: Freepik

हमारे पेट में 100 खरब बैक्टीरिया रहते हैं. अच्छे और खराब बैक्टीरिया के बीच का संतुलन बताता है कि हमारे पेट की सेहत कैसी है.

Credit: Freepik

खाली पेट यानी नाश्ते में फर्मेंटेड फूड्स खाने से शरीर को बहुत से फायदे होते हैं. इन्हें पचा पाना आसान होता है और इनके सेवन से पेट संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं.

हेल्दी क्यों हैं इडली, डोसा

Credit: Freepik

फर्मेंटेड फूड्स एंटिऑक्सिडेंट्स, एंटिमाइक्रोबियल और एंटिफंगल गुणों से भरपूर होते हैं जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत कर हमें सेहतमंद बनाते हैं.

Credit: Freepik

फर्मेंटेड फूड्स का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जो डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इनके सेवन से ब्लड शुगर लेवल अचानक से नहीं बढ़ता.

Credit: Freepik

फर्मेंटेड फूड्स में फैट की मात्रा भी काफी कम होती है जिस कारण इन्हें खाने से हृदय संबंधी दिक्कतें नहीं होतीं. जिन लोगों को पहले से ही हृदय संबंधी समस्या है, उनके लिए इडली, डोसा जैसे फर्मेंटेड फूड्स अच्छे विकल्प हैं.

Credit: Freepik