थुलथुला पेट भी कम करने के आसान तरीके...बिना सांस रोके लगा पाएंगे पैंट का बटन

20 July 2023

Credit: Pixabay

विसरल फैट पेट के काफी अंदर तक पाया जाता है. यह आपके पेट, लिवर और आंतों के आसपास पाया जाता है. 

विसरल फैट क्या है

यह स्किन के ठीक नीचे के फैट से कुछ अलग होता है. विसरल फैट वास्तव में आपके स्वास्थ्य के लिए अधिक खतरनाक है. 

हेल्थ के लिए खतरनाक

Credi: Instagram

विसरल फैट को कम किया जा सकता है लेकिन  उससे पहले विसरल फैट के बारे में और भी जान लीजिए.

Credi: Instagram

रिसर्च के मुताबिक, अगर आपकी बॉडी का शेप पाइनेप्पल या सेब की तरह हो गया है तो उम्मीद है कि आपके शरीर में अधिक विसरल फैट है.

Credi: Instagram

विसरल फैट की पहचान

गलत खान-पान, लो फिजिकल एक्टिविटी, मीठे का अधिक सेवन, स्ट्रेस शरीर में विसरल फैट जमने का कारण बनते हैं.

Credi: Instagram

विसरल फैट का कारण

अगर किसी पुरुष की कमर 40 इंच और महिला की कमर 35 इंच से अधिक है तो मानकर चलें कि उसके शरीर में विसरल फैट की मात्रा अधिक हो गई है और उसे हेल्थ प्रॉब्लम का रिस्क बढ़ गया है.

Credi: Instagram

विसरल फैट कैसे मापें

अगर किसी का बीएमआई 30 या उससे अधिक है तो यह भी एक इंडिकेशन है कि उसके शरीर में विसरल फैट अधिक हो गया है.

Credi: Instagram

विसरल फैट कम करने का सबसे आसान तरीका ये है कि रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें. इसमें कार्डियो, इंटेंसिटी एक्सरसाइज, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी शामिल हों.

Credi: Instagram

विसरल फैट कैसे कम करें?

हेल्दी डाइट: विसरल फैट कम करने के लिए लीन प्रोटीन, होल ग्रेन, लो-फैट वाली डेयरी प्रोडक्ट, फल और सब्जियां खाएं.

Credi: Instagram

एक्सरसाइज: वर्कआउट करने से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है और विसरल फैट को इससे कम किया जा सकता है.

Credi: Instagram

इंटरमिटेंट फास्टिंग: इंटरमिटेंट फास्टिंग से विसरल फैट को कम करने में मदद मिलती है.

Credi: Instagram

पर्याप्त नींद: अच्छी नींद से विसरल फैट कम करने में मदद मिलती है. इसलिए कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लें.

Credi: Instagram

स्ट्रेस कम लें: अगर कोई स्ट्रेस कम लेता है तो उससे कार्टिसोल हार्मोन कम होता है और उसे विसरल फैट को कम करने में मदद मिलती है.

Credi: Instagram