9 Jan, 2023
By: Sachin Dhar Dubey
शरीर को खोखला कर देती है विटामिन B 12 की कमी, ऐसे पाएं निजात
विटामिन बी12 हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व है.
PC: Getty
विटामिन बी 12 रेड ब्लड सेल्स के निर्माण के लिए जरूरी होता है. इसकी कमी से एनीमिया हो सकता है.
PC: Getty
विटामिन बी12 तंत्रिका कोशिकाओं (Nerve Cells) को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है.
PC: Getty
इसकी कमी मांसपेशियों में कमजोरी, सुन्नता, चलने-फिरने में परेशानी, मतली, वजन कम होना, चिड़चिड़ापन, थकान और हृदय गति में वृद्धि का कारण बनती है.
PC: Getty
इसकी कमी से मुंह में छाले, जीभ में दर्द, त्वचा का पीला पड़ना और डिप्रेशन जैसी कई समस्याएं होती हैं.
PC: Getty
अंडे में प्रोटीन के अलावा विटामिन बी 12 भी खूब होता है इसलिए इसलिए हर किसी को अंडे का सेवन जरूर करना चाहिए.
PC: Getty
साल्मन और टूना जैसी मछलियों में भी विटामिन बी 12 होता है.
PC: Getty
दूध और उससे बनें उत्पादों से भी विटामिन B12 की कमी को दूर किया जा सकता है.
PC:Instagram
ऑर्गन मीट जैसे लिवर और किडनी भी विटामिन बी12 से भरपूर होती है.
PC: Getty
फॉर्टिफाइज सीरियल्स जैसे कॉर्नफ्लेक्स और ओट्स के जरिए भी इस विटामिन को हासिल किया जा सकता है.
PC: Getty
ये भी देखें
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
शकरकंद खाकर घटाया 45 Kg वजन, लड़की ने बताई सुबह से रात तक की डाइट
संतरे के अलावा इन 4 फलों से भर भरकर मिलता है विटामिन सी