भगवान पर बच्चों का नाम रखने को लेकर क्या बोले प्रेमानंद महाराज? जानें सही है या गलत

07 Sep 2024

aajtak.in

माता-पिता अपने बच्चों का नाम रखने के लिए खूब रिसर्च करते हैं. इनमें से कई पैरेंट्स अपने बेबी का नाम भगवान पर भी रखते हैं.

हिंदू धर्म में माना जाता है कि देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों का नाम रखने पर उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिलता है.

Credit: Credit name

हालांकि, कई बार लोग बच्चों का नाम अलग-अलग तरीके से लेने लगते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि कहीं भगवान का अपमान तो नहीं हो रहा है.

Credit: Credit name

भगवान के नाम पर बच्चों का नाम रखना कितना सही है, इसको लेकर एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया.

उन्होंने पूछा बच्‍चे का नाम कॉपी, सरकारी दस्‍तावेजों आदि कई जगह लिखना होता है और वे जाने-अनजाने में हमारे द्वारा या स्‍कूल, सरकारी दफ्तरों द्वारा कहीं भी रख दिए जाते हैं. 

कई जगह लोग बच्चे को अलग-अलग तरीके से पुकारते हैं. क्‍या ऐसे में भगवान के नाम की अवमानना का दोष तो नहीं लगता है.

Credit: Credit name

इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए बच्‍चे के घर का नाम या पुकारने वाला नाम भगवान के नाम पर रखें.

इससे आप भगवान का स्मरण भी कर लेंगे और बच्चे को पुकारने पर भगवान का अपमान भी नहीं होगा.

 प्रेमानंद ने कहा कि आप ऐसा भी कर सकते हैं. बच्‍चे का सांसारिक नाम अलग रखें. इससे आपकी दुविधा भी समाप्त हो जाएगी.