देश में कई साधु-संत हुए हैं जो लोगों को आध्यात्म से जोड़ते हैं और नई राह दिखाते हैं.
ऐसे ही एक संत हैं जिनके आध्यात्मिक वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
Credi: Instagram
इन संत का नाम है, हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जो वृंदावन के रहने वाले हैं.
Credi: Instagram
ये वही संत हैं, जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे.
Credi: Instagram
प्रेमानंद महाराज के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो है जिसमें एक भक्त ने उनसे शराब के बारे में पूछा.
Credi: Instagram
भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'मैं बेटे के साथ बैठकर शराब पीता था. लेकिन अब मैं चाहता हूं कि वह भी शराब पीना छोड़ दे.'
Credi: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'अब देखो, आपकी कितनी बुद्धि गलत हो गई है. जो बच्चा हमारे आश्रित है. जिसका हमसे आत्मिक और शारीरिक संबंध है, उसको गंदे आचरण में डाल दिया.'
Credi: Instagram
आपको ये सोचना था कि मैं फंस चुका हूं. लेकिन अगर मैंने तुझे कभी पीते हुए देख लिया तो बख्शेंगे नहीं. कम से कम यही बुद्धि रह जाती. इससे शर्म आने लगती, घृणा होने लगती और कम से कम उसे तो ऐसा करने से रोक लेते.
Credi: Instagram
आपको सोचना चाहिए कि हम खुद अपनी संतान के साथ गिलास से गिलास मिला रहे हैं, क्या ये आपकी बुद्धिमत्ता है? अब आपको समझ आ गई. उसकी यौवन अवस्था है. समझना चाहे तो समझ सकता है लेकिन ये वो भूत (धुन सवार होने) की अवस्था है कि कुछ दिखाई नहीं देता.
Credi: Instagram
अब उसे प्यार से समझा सकते हैं. भक्ति मार्ग पर ले जाएं. उसे राधा-राधा नाम जपने के लिए कहें. आप भी धर्म-कर्म के कामों में रहें. आप करेंगे तो उसका प्रभाव भी आपके बेटे पर पड़ेगा.
Credi: Instagram