वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास आम से लेकर खास हर कोई अपनी फरियाद लेकर पहुंचता है.
कुछ समय पहले एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली अपने दोनों बच्चों को लेकर उनके दर्शन करने गए थे.
प्रेमानंद महाराज से भक्त अक्सर धनवान बनने और आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय के बारे में पूछते हैं.
प्रेमानंद महाराज हमेशा अपने भक्तों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश करते हैं.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए प्रेमानंद महाराज एक सबसे जरूरी उपाय हमेशा अपने भक्तों को बताते हैं और वो है लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत.
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, कड़ी मेहनत से इंसान ईश्वर को प्रसन्न कर लेता है और फिर वो जो चाहें हासिल कर सकता है.
वो कहते हैं कि ऐसी कोई वस्तु नहीं, जिसे इंसान कड़ी मेहनत और निष्ठा से हासिल नहीं कर सकता.
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, अगर आप ईंमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो वो एक ना एक दिन आपको जरूर मिलता है.
प्रेमानंद महाराज ने यह भी बताया है कि अमीर बनने के लिए अच्छे कर्म भी करने चाहिए और ईश्वर का नाम जपना चाहिए. साथ ही गरीबों और असहायों की मदद करनी चाहिए. ऐसा करने से प्रभु खुश होते हैं और आपकी मुरादें पूरी करते हैं.