आधी रोटी-सब्जी, 3 घंटे की नींद, दोनों किडनी खराब, ये है प्रेमानंद महाराज की दिनचर्या

31 July 2023

By-Mradul Singh Rajpoot

भारत में कई साधु-संत हुए हैं जो लोगों को आध्यात्म से जोड़ते हैं और लोगों को भक्ति मार्ग दिखाते हैं.

आध्यात्म और भक्ति मार्ग

ऐसे ही एक संत का नाम है, ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज. ये वही संत हैं, जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समेत कई बड़े-बड़े लोग आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचते हैं. 

कई लोग पहुंचते हैं दर्शन करने

Credi: Instagram

ह‍ित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी रोजाना की दिनचर्या कैसी है और वह क्या खाते हैं.

Credi: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने वीडियो में बताया, 'आप लोग आश्चर्य मानोगे कि हमारी दोनों किडनी खराब हैं. डायलिसिस के कारण हमें दूध तो छोड़िए पानी भी काफी कम मात्रा में दिया जाता है.'

Credi: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने आगे बताया, 'डायलिसिस के कारण शरीर में दम नहीं रह गई है इसलिए आधी रोटी, थोड़ी सी सब्जी ही खाते हैं.'

Credi: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताया, 'कई बार डायलिसिस के बाद भी हम भूखे रहते हैं लेकिन थकान नहीं होती क्योंकि हम राधा रानी का नाम लेते रहते हैं. जब समय मिलता है तो थोड़ा अन्न ले लेते हैं.'

Credi: Instagram

'अगर हमें आज से कल तक कुछ खाने भी ना मिले तो भी हम उतनी ही ताकत के साथ सत्संग करेंगे.'

Credi: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने नींद के बारे में बताया, 'हम रात में भी नींद नहीं लेते हैं. थोड़ी बहुत जो रात में आ गई तो आ गई.' 

Credi: Instagram

'हम जो चल रहे हैं ना हमारी 'बैटरी' राधा रानी हैं. शरीर में पीड़ा है, रोजाना उल्टी का मन होता है लेकिन फिर भी हमें देखिए, राधा रानी की कृपा से सब ठीक चल रहा है.'  

Credi: Instagram

'3 घंटे लेटते हैं. कई बार नींद आती है और कई बार नहीं. लेकिन फिर भी रात में 1 बजे दिनचर्या शुरू हो जाती है और ढाई बजे वन विहार के लिए निकलते हैं और फिर 4.15 बजे से सत्संग शुरू हो जाता है.'

Credi: Instagram