वजन घटाने के लिए किस समय वॉक करना अधिक फायदेमंद है? सुबह या शाम

5 August 2024

Credit: Instagram

पैदल चलना वजन घटाने और मूड को बेहतर बनाने का एक मजेदार और आसान तरीका माना जाता है. 

Credit: Instagram

पैदल चलने से न केवल कैलोरी बर्न होती है, बल्कि आपका मूड भी अच्छा होता है. चाहे सुबह की वॉक हो या शाम की, हर तरह की वॉक मायने रखती है. इसके लिए कोई इक्यूपमेंट की भी जरूरत नहीं होती.

Credit: Instagram

जब वॉक करते हुए वेट लॉस की बात आती है तो अक्सर कई लोगों के मन में सवाल आता होगा कि सुबह या शाम, कब वॉक करना ठीक है. 

Credit: Instagram

एक्सपर्ट कहते हैं कि दोनों समय वॉक करने के काफी फायदे हैं जो वेट लॉस में मदद कर सकते हैं. वेट लॉस के लिए कब वॉक करनी चाहिए, इस बारे में भी जान लीजिए.

Credit: Instagram

सुबह वॉक करने से पॉजिटिव माहौल तो बनता ही है, साथ ही साथ आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. दिन की शुरुआत तेज गति से टहलने से आपकी हार्ट रेट बढ़ती है जिसका मतलब है कि आपकी पूरी दिन कैलोरी बर्न होती रहेगा.

सुबह वॉक करने के फायदे

इसका कारण है कि दिन के शुरुआत में हार्ट रेट के बढ़ने से न केवल कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है बल्कि मूड और एनर्जी लेवल भी बेहतर होता है.

सुबह वॉक करने से आप वर्कआउट रूटीन भी बेहतर तरीके से फॉलो कर सकते हैं. सुबह की वॉक से न केवल फिजिकल बेनिफिट मिलते हैं बल्कि यह शरीर की सर्कैडियन रिदम पर भी अच्छा इफेक्ट डालती है.  

सुबह फिजिकल एक्टिविटी करने के कारण सारे काम जल्दी हो जाते हैं जिससे आप जल्दी सोने लगते हैं. यानी कुल मिलाकर आप देर रात सोने से बच जाते हैं. साथ ही इससे रात में अधिक आरामदायक नींद आती है जो वेट लॉस के लिए जरूरी है.

बाहर का ठंडा तापमान आपकी सैर को अधिक आरामदायक बना सकता है, खासकर गर्मियों के महीनों में. ताजी हवा खाने से शरीर और दिमाग को स्फूर्ति आती है जो सारे दिन एनर्जेट बनाए रखती है.

एक्सपर्ट दिन की सही शुरुआत करने के लिए अपनी दिनचर्या में सुबह की सैर को शामिल करने की सलाह देते हैं.

शाम को टहलने के अपने फायदे हैं. शाम की वॉक स्ट्रेस दूर करने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. दिन भर की बिजी लाइफस्टाइल के बाद शाम को वॉक करने से मेंटल रिलेक्स भी मिलता है. कुछ लोग काम के बाद लंबी वॉक करने शाम को निकलते हैं जो कि वेट लॉस में मदद कर सकता है.

शाम को वॉक करने के फायदे

शाम को वॉक करने से डाइजेशन सही रहता है और देर रात को कुछ खाने की क्रेविंग नहीं होती. रात के खाने के बाद टहलने से आपके शरीर को भोजन को पचाने में भी मदद मिलती है.

सुबह और शाम दोनों समय वॉक करने से काफी मदद मिलती है. जरूरी बात ये है कि आप ऐसा समय चुनें जो आपके शेड्यूल के मुताबिक हो. 

सुबह वॉक करें या शाम?

मेन टारगेट है, वॉक करना. अब आप सुबह वॉक करें या शाम को. कैलोरी बर्न के साथ-साथ दोनों समय वॉक करने के अलग-अलग फायदे होंगे.