272 किलो की महिला की डाइट...एक दिन में खाए 22 Kg टर्की, 7 Kg आलू, 9 Kg सब्जियां

आपने देखा होगा अक्सर लोग अपनी फिटनेस से पैसे कमाते हैं क्योंकि उनके पास ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसा आने लगता है.

फिटनेस से कमाई

Credit: Instagram

लेकिन एक 56 साल की महिला ऐसी है जो सिर्फ सोशल मीडिया पर दिखाने के लिए खाना खाती थी. ऐसा करके वह हर साल करीब 75 लाख रुपये कमा रही थी.

44 साल की है महिला

Credit: Instagram

क्या आप जानते हैं, उस महिला का वजन खा-खाकर कितना हो गया था?

Credit: Instagram

उस महिला का वजन खा-खाकर करीब 272 किलो हो गया था. उसके कपड़ों का साइज 7XL था. बताया जाता है कि यह महिला महीने भर में डेढ़ लाख का खाना खा जाती थी.

Credit: Instagram

44 साल की इस महिला का नाम डोना सिम्पसन है जो अमेरिका की रहने वाली है.

Credit: Instagram

डोना सिम्पसन का नाम 'दुनिया की सबसे वजनी मां' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

Credit: Instagram

'डोना एक दिन में करीब 15 हजार कैलोरी खा लेती थी जो करीब 7-8 लोगों के दिन की कुल कैलोरी के बराबर है. एक बार उन्होंने 30 हजार कैलोरी भी खाई थी.'

Credit: Instagram

'डोना के 2 बच्चे हैं और मंगेतर के अलग होने के बाद उसने डाइटिंग शुरू कर दी थी. जब डोना अपने मंगेतर से मिली थी तब उसका वजन 63 किलो था.'

Credit: Instagram

वजन घटाने का कारण बताते हुए डोना ने कहा था, 'पहले मैं और मेरा मंगेतर बच्चों का ख्याल रखते थे लेकिन अलग होने के बाद मुझे अकेले ही उनका ध्यान रखना होता था. बस इसी कारण से मैंने अपना वजन कम करने का फैसला लिया.'

Credit: Instagram

डोना का कहना है कि उन्होंने एक बार क्रिसमस पर 11.3 किलो की दो टर्की, 6.8 किलो आलू, 5 ब्रेड के पैकेट, 9 किलो सब्जियां खा ली थीं. मंगेतर से अलग होने के बाद वह अभी तक काफी वजन कम कर चुकी है. लेकिन उनकी लेटेस्ट फोटो सामने नहीं आई हैं.

Credit: Instagram