186 किलो के लड़के ने 1 चीज से घटाया 113 किलो वजन, अब वजन है 73 Kg

3 Oct 2024

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

अपने यूनीक साइलेंट वीडियो के लिए फेमस अमेरिकन यूट्यूबर निकोकाडो एवोकाडो (Nikocado Avocado) का वजन काफी अधिक हुआ करता था.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

वह वीडियो में काफी सारा खाना खाते हुए दिखता था लेकिन अब उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन किया है. निकोकाडो ने मात्र 7 महीने के अंदर अपना 114 किलो वेट लॉस किया है. 

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

7 सितंबर को निकोकाडो ने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी बताई है. वजन घटाने में उन्हें लगभग दो साल लगे, जिसके दौरान उन्होंने खुद को कभी पब्लिकली नहीं दिखाया.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

32 साल के निकोकाडो ने अपनी जर्नी बताते हुए कहा, 'यह वजन कम करने की मेरी पहली कोशिश नहीं है. मेरा वजन 186 किलो था और मेरी लंबाई 5 फीट है. अब मैं 72 किलो का हूं.'

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

2023 से उनके कंटेंट में काफी बदलाव आया था. वह अनहेल्दी खाने की अपेक्षा हेल्दी खाने के कंटेट पर जोर दे रहे थे.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

निकोलस जहां वीडियो बनाने के लिए 3-4 आदमियों बराबर खाना खाने लगे थे, वहीं वेट लॉस के लिए उन्होंने अनहेल्दी चीजों को खाना बंद कर दिया था.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

इससे धीरे-धीरे उनका वजन कम होता गया और वह इतने स्लिम हो गए. अपनी डाइट से जंक और अनहेल्दी फूड्स को निकालना ही, निकोकाडो के वेट लॉस का कारण है.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

शुरुआत में निकोकाडो ने करीब 40 किलो वजन कम किया था. मेंटल और फिजिकल हेल्थ के कारण उनकी यह जर्नी काफी चैलेंजिंग रही.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

एक दूसरे वीडियो में निकोकाडो ने 113 किलो वजन कम करने के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वेट लॉस के बाद लोगों की धारणा उनके लिए बदल गई है. 

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

निकोकाडो ने बताया, 'कल ही लोग मुझे मोटा और बीमार कह रहे थे. आज मैंने 114 किलो वजन कम किया है और उन्हें गलत साबित कर दिया है.' 

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

निकोकाडो ने हो सकता है, मेंटेनेंस कैलोरी से काफी कम खाना खाया हो इसलिए उनका तेजी से वेट लॉस हुआ. लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का अनुमान है कि निकोकाडो ने वेट लॉस के लिए ओजेम्पिक का यूज किया है.  हालांकि निकोकाडो ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

ओजेम्पिक एक मेडिसिन है जिसे शुरू में डायबिटीज के इलाज के लिए बनाया गया था क्योंकि ये तेजी से वेट लॉस करती है.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

लेकिन अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सर्टिफाइट ट्रेनर या डॉक्टर की सलाह बिना न करें.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

साइंस का कहना है कि वजन कम करने के लिए हाई कैलोरी वाली चीजें जैसे जंक फूड्स, ऑयली फूड्स, कृत्रिम शुगर वाले फूड्स से बचना चाहिए. क्योंकि इनमें कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado

क्या कहता है साइंस?

वजन कम करने का सबसे अच्छा तरीका है मेंटनेंस कैलोरी से कम खाना, प्रोटीन-कार्ब-फैट-फाइबर बैलेंस करके खाना, पर्याप्त नींद, फिजिकल एक्टिविटी.

Credit: Instagram/Nikocado Avocado