9 November 2022

पिज्जा-बर्गर खाकर इस एक्ट्रेस ने घटाया वजन, अपनाया ये आसान तरीका

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनिता हस्सनंदनी (Anita hassanandani) टीवी की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनिता ने प्रेग्नेंसी के बाद अपना काफी वजन कम कर लिया है.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

प्रेग्नेंसी के बाद अनिता का बैली फैट बढ़ गया था लेकिन उन्होंने पूरा कम कर लिया.   

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

वजन कम करने के बाद अनिता ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपनी जर्नी दिखाई.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनिता ने वीडियो में बताया कि कंसिस्टेंसी से उन्होंने अपना वजन कम किया है.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनीता ने डाइटिंग नहीं की और पिज्जा, बर्गर, आइसक्रीम, फ्रेंच-फ्राइज खाते हुए वेट लॉस किया.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनीता ने कैलोरी डेफिसिट में रहकर वजन कम किया. यानी उन्होंने जरूरत से कम खाया.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनीता अपनी कैलोरी इंटेक के मुताबिक अपने मन-पसंद फूड खाती थीं. 

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनीता दिन में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा करके खाती थीं जिससे एक बार में अधिक कैलोरी का सेवन नहीं होता था.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

वजन कम कनरे के लिए अनीता ने योग और वेट ट्रेनिंग का सहारा लिया.

(Credit: Instagram/anita hassanandani) 

अनीता वापस से पहले जैसी फिट और खूबसूरत लगने लगी हैं.

(Credit: Instagram/anita hassanandani)