29 November 2022
(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति चोपड़ा ने कुकीज खाकर घटाया 28 Kg वजन! नहीं की डाइटिंग

परिणीति चोपड़ा इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं जो काफी फिटनेस फ्रीक हैं.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति चोपड़ा ने अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपना करीब 28 किलो वजन कम किया था.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति का पहले वजन 86 किलो था लेकिन उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन करके 58 किलो कर लिया था.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति ने अपनी डाइट को क्लीन किया था और हेल्दी चीजें खाना शुरू किया था.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति पंजाबी फैमिली से आती हैं इसलिए वह हफ्ते में 1 बार चीट मील भी लेती थीं.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति ने हाई शुगर, हाई कार्ब और हाई फैट वाली चीजों का सेवन बंद कर दिया था.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति ने अपनी डाइट में हरी सब्जियां, प्रोटीन फूड्स, कुछ डेयरी प्रोडक्ट, जूस और अंडे शामिल किए थे.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति शाम 7 के बाद खाना नहीं खाती थीं और अगर शूटिंग पर होती हैं तो डिनर जल्दी करती थीं.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति पैदल वॉक भी करती थीं. जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिली.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति चोपड़ा को स्विमिंग का भी काफी शौक है जिससे बॉडी टोन होती है.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति चोपड़ा वेट ट्रेनिंग करती हैं. हफ्ते में कम से कम 5  दिन जिम जाती हैं.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति रोजाना योग भी करती हैं जिससे फ्लेग्जिबिलिटी बढ़ती है.

(Credit: Instagram/parineeti chopra)

परिणीति चोपड़ा कोल्ड कॉफी की काफी शौकीन हैं.चीट मील में कुकीज खाती हैं

(Credit: Instagram/parineeti chopra)