10 November 2022

जरीन खान ने देसी घी खाकर ऐसे घटाया 43 किलो वजन! कभी नहीं की डाइटिंग

(Credit: Instagram/Zareen Khan)
(Credit: Instagram/Zareen Khan)
(Credit: Instagram/Zareen Khan)

सलमान खान के साथ 'वीर' मूवी में नजर आईं लीड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) का नाम हर कोई जानता है.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन खान फैशन सेंस, फिटनेस और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं. 

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

भले ही जरीन खान 35 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी फिटनेस देखकर कोई भी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन का वजन पहले लगभग 100 किलो था.  उन्होंने 1 साल में 43 किलो वेट लॉस किया था जिसके बाद वह 57 किलो की हो गई थीं.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन ने फेमिना को बताया था, "मैंने कभी भी डाइटिंग नहीं की. मैं हर चीज खाती थी लेकिन थोड़ा-थोड़ा करके." 

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन के मुताबिक, लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव करके उनका वजन कम हुआ था. 

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन खाने की काफी शौकीन थीं इसलिए उनके लिए यह फिटनेस जर्नी कुछ हद कर मुश्किल भी रही थी.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन का कहना है, "वजन कम करने का कोई शार्टकट नहीं है. मैंने गलत खाना और एक बार में अधिक भोजन करना बंद कर दिया था."

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन खान रोजाना देसी घी खाती थीं. उनका बोलना है कि घी आपको स्वस्थ और मजबूत बनाता है.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन सब्जियों को भी ऑलिव या रिफाइंड तेल के बजाय घी में ही बनाती थीं.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाने के लिए जरीन ने सबसे पहले पिलाटीज और वेट ट्रेनिंग से शुरुआत की थी. 

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन ने स्विमिंग क्लास भी ज्वाइन की थी ताकि एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न हो सके.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और के लिए हर दो घंटे में कुछ खाया करती थीं.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)

जरीन ने मसल्स टोन करने के लिए योग क्लास भी ज्वाइन की थी. वह अभी भी योग करती हैं.

(Credit: Instagram/Zareen Khan)