25 Mar 2024
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने अपने बढ़े हुए वजन के बारे में सवाल किया जिसके बारे में महाराज ने अपनी बात रखी.
Credit: Instagram
प्रेमानंद से एक महिला ने पूछा, 'पिछले कुछ समय से मेरा वजन बहुत बढ़ गया था. लोग मेरे पर कॉमेंट करते हैं तो रोना आ जाता है. मैं सह नहीं पाती. मुझे क्या करना चाहिए और कैसा भाव रखना चाहिए?'
Credit: Instagram
'पहली बात तो हमारी कमी है, हम व्यायाम नहीं करते. दूसरी बात कमी ये है कि हम भोजन में संयम नहीं बरतते.'
Credit: Instagram
'तीसरी बात ये है कि हम भगवान से जुड़े नहीं है. वो सब कमियां ही कमियां हैं. फिर कैसे आनंद का अनुभव होगा.'
Credit: Instagram
'अब अगर हम इसको सुधार करे तो अभी सुधार हो जाए.'
Credit: Instagram
'हमारी तरफ से आपको प्रार्थना है कि आप दुखी मत होइए और व्यायाम कीजिए.'
Credit: Instagram
'या फिर कोई वो एक रोग होता है थायराइड. यदि वो है तो उसकी औषधि ले लीजिए. कोई आपको बुरा कहे या भला कहे ये उसकी सोच है. आप उसकी सोच से सुखी या दुखी क्यों होती है.''
Credit: Instagram
वीडियो....
Credit: Instagram