'मोहब्बतें' और 'धूम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा को हर कोई जानता है.
2004 में 'धूम' मूवी में उन्होंने अली का कैरेक्टर प्ले किया था जो सभी को काफी पसंद आया था.
'धूम' मूवी में फिट बॉडी और लंबे बाल वाले उदय चोपड़ा की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं.
इन फोटोज में उदय चोपड़ा का लुक इतना बदल गया है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
उदय की इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि उनका बहुत ज्यादा वजन बढ़ गया है.
वजन बढ़ने के कारण उनका पेट बाहर निकल आया है.
पूरे शरीर में फैट बढ़ने के कारण उनके चेहरे पर भी चर्बी जम गई है.
हाल ही में जब उदय को स्पॉट किया गया तो वह हाफ स्लीव्स की व्हाइट पोलो टीशर्ट पहने हुए थे.
साथ में उन्होंने सिंपल सा ब्लैक पैंट कैरी किया था और उसके साथ ब्लैक सैंडल कैरी किए थे.