172 किलो के लड़के ने ये चीजें खानी छोड़कर घटाया 78 किलो वजन, खुद बताई डाइट

3 Apr 2025

Credit: Instagram

24 साल के ईशान ने अपना इतना अधिक वजन कम कर लिया है कि कोई उसे पहचान नहीं पा रहा है.

Credit: Instagram

इंफ्लूएंसर ईशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस जर्नी शेयर की है.

Credit: Instagram

वीडियो में ईशान ने बताया, 'पहले मेरा वजन 172 किलो था लेकिन अब 96 किलो है. मैंने 78 किलो वजन कम किया है.' 

Credit: Instagram

ईशान ने वीडियो में कहा, 'मैं सबसे पहले सुबह 2 बेसन चीला, एक कप चाय बिना चीनी की लेता था.' 

Credit: Instagram

'इसके बाद ब्रेड, पीनट्स और क्रिएटिन लेता था. जिम जाने से पहले मैं 2 केले खाता था.' 

Credit: Instagram

'आकर फिर बेसन का चीला खाता हूं. इसके बाद राइस और सोया चंक के साथ कुछ सलाद खाता हूं.' 

Credit: Instagram

'मैं मल्टीविटामिन सप्लीमेंट लेता हूं. यही मेरी साधारण डाइट थी जिसने मुझे वजन कम करने में मदद की.'

Credit: Instagram

'जब वर्कआउट की बात आती है तो मैंने शुरू से ही बिल्कुल हल्के वजन से ट्रेनिंग की थी, लेकिन फिर मैंने धीरे-धीरे अधिक वजन से ट्रेनिंग करनी शुरू की.'

Credit: Instagram

'मैं कम से कम दो घंटे वर्कआउट करता था, जिसमें कार्डियो और वेट ट्रेनिंग शामिल थी. इसके अलावा कम से कम दस हजार कदम पैदल चलता था.'

Credit: Instagram