3 बच्चों की मां ने 6 महीने में घटाया 30 Kg वजन, किए सिर्फ ये 2 आसान बदलाव

20 August 2024

Credit: Instagram/itssosimple_rs

लंदन की रहने वाली रशेल सैकरडोटी ने बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद 30 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

तीन बच्चों की मां ने छोटी शुरुआत की और फिटनेस रूटीन पर काम किया जिससे उनका ट्रांसफॉर्मेशन हो गया.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

दरअसल, लंदन की रशेल सैकरडोटी का वजन अपनी सबसे छोटी बेटी को जन्म देने के नौ महीने बाद 90 किलोग्राम हो गया था.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

44 साल की  रशेल को अपने बड़े साइज के कारण काफी समस्याएं होती थीं. उनके पैरों में भी सूजन आने लगती थीं.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

लेकिन रशेल ने सिर्फ अपनी डाइट में मामूली बदलाव करके और वॉक करके ही अपना हर हफ्ते 1 किलो वजन कम करना शुरू कर दिया था.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

रशेल ने वर्कआउट की शुरुआत अपने रूम से की थी, जहां उन्होंने 20 मिनट वपर्कआउट किया था.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

रशेल की ईटिंग हैबिट काफी खराब थी. वह कार्बोहाइड्रेट और शुगर बहुत खाती थी. खाने में प्रोटीन न के बराबर था और वह लगातार सफेद ब्रेड, जैम और तली हुई चीजें खाती थी.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

रशेल ने कहा, 'मैंने कई बार वजन कम करने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामयाब रहीं. ऐसा करते करते 40 साल निकल गए. लेकिन अब मुझे खुशी है कि अपने शरीर पर मात्र 1 घंटे खर्च करके भी मैंने अपने आपको फिट कर लिया है.'

Credit: Instagram/itssosimple_rs

रशेल ने क्विनोआ, ब्राउन राइस, शकरकंद और साबुत रोटी जैसे 'हेल्दी कार्बोहाइड्रेट' खाना शुरू किया. 

Credit: Instagram/itssosimple_rs

राशेल ने चने और दाल से बना पास्ता खाना शुरू किया और चिकन, टर्की, अंडे, मछली, टोफू, ट्यूना, पनीर और ग्रीक योगर्ट का सेवन शुरू किया.

Credit: Instagram/itssosimple_rs

बस इन सब बेसिक चीजों से ही रशेल का वजन कम हुआ.

Credit: Instagram/itssosimple_rs