40 दिन में घटाया 10 Kg वजन...खूब खाया पिज्जा-आइसक्रीम, बस 1 नियम किया फॉलो

2 Dec 2024

बढ़ा हुआ वजन आज के समय में काफी बढ़ी चुनौती है. इससे निपटने के लिए लोग जिम जाते हैं, डाइटिंग करते हैं और फिजिकल एक्टिव भी बने रहते हैं.

Credit: Instagram

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ अपनी लाइफस्टाइल बदल लेते हैं और उन्हें रिजल्ट मिलने लगते हैं.

Credit: Instagram

ऐसी ही इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल दिखी जो ध्रुव तायल नाम के लड़के की थी. उसकी प्रोफाइल के मुताबिक, वह फिटनेस कोच है.

Credit: Instagram

ध्रुव ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उसने 40 दिनों में अपना 10 किलो वजन कम कैसे किया है.

Credit: Instagram

ध्रुव ने अपनी एक पोस्ट में बताया, 'मेरी डाइट में चावल, रोटी, भज्जी, चपाती, दूध, दही, पनीर, पालक, खीरा, गोभी, फ्राइड राइस और आलू शामिल थे.'

Credit: Instagram

'10 किलो वजन घटाने के लिए मैंने चावल, रोटी और सब्जियों से लेकर आइसक्रीम, पिज्जा और व्हे प्रोटीन तक, हर चीज खाई लेकिन कैलोरी डेफिसिट रहकर यानी शरीर की जरूरत से कम खाकर.'

Credit: Instagram

'मैं फाइबर के लिए रोजाना फ्रूट्स भी खाता था.  वजन कम करने के लिए, हमें जो खाना पसंद है उसे खाना बंद करना जरूरी नहीं है.'

Credit: Instagram

'बस हर चीज को बैलेंस करके खाएं और फिजिकल एक्टिव बने रहें. मैं अगर कुछ गलत खाता भी था तो सिर्फ पोर्शन कंट्रोल करके न कि पेट भर कर.'

Credit: Instagram

लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेट लॉस के दौरान प्रोटीन वाली चीजें खाएं और अनहेल्दी या फिर ऑयली चीजों से बचें क्योंकि इनमें कैलोरी काफी अधिक होती है. 

Credit: Instagram

साइंस के मुताबिक, हर हफ्ते 700 से 900 ग्राम अगर किसी का फैट लॉस होता है तो वह हेल्दी है. इससे अधिक वजन हफ्ते में कम करना हेल्दी नहीं माना जाता.

Credit: Instagram