7 गलतियां सुधारकर घटाया 32 Kg वजन, फॉलो करते ही तुरंत हुआ वेट लॉस

18 Dec 2024

Credit: instagram

अमेरिका के क्रिस्टल लेक मैकहेनरी काउंटी (इलिनोइस) में रहने वाली एक लेडी ने अपना 32 किलो वजन कम किया है.

Credit: instagram

इस फिटनेस इन्फ्लुएंसर और न्यूट्रिशन कोच का नाम निक्की है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर की है.

Credit: instagram

वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी के टिप्स शेयर करती रहती हैं ताकि लोगों को मदद मिल सके.

Credit: instagram

हाल ही में एक पोस्ट में, उन्होंने 7 गलतियां शेयर की हैं जिनकी वजह से उनका वजन कम नहीं हो पा रहा था लेकिन उन्हें सुधारते ही उनको रिजल्ट मिले.

Credit: instagram

पनीर, सॉस, पास्ता आदि में काफी अधिक कैलोरी होती है इसलिए खाने से पहले उनकी मात्रा मापें.

Credit: instagram

या तो आप सब कुछ खाएंगे या फिर कुछ नहीं खाएंगे. ये वाली मानसिकता को बदलना ही ठीक रहेगा क्योंकि आप ऐसा खाएं जो आपके शरीर के लिए जरूरी है.

Credit: instagram

वजन कम करने के लिए काफी कम कैलोरी न खाएं. इससे शरीर में कमजोरी आएगी और क्रेविंग बढ़ेगी.

Credit: instagram

लिक्विड कैलोरी पर भी ध्यान दें. सादा पानी के अलावा हर लिक्विड में कैलोरी होती है इसलिए उनका भी ध्यान रखें.

Credit: instagram

अगर आप जल्दी रिजल्ट की अपेक्षा कर रहे हैं और अगर आपको रिजल्ट न मिलें तो आप मेहनत करना छोड़ देते हैं. ऐसा करने से बचें क्योंकि रिजल्ट मिलने में समय लगता है.

Credit: instagram

निक्की के अनुसार, आपके शरीर को ऊर्जा देना उतना ही ज़रूरी है जितना कि वर्कआउट करना. इसलिए भूखे रहकर वजन कम करने का कोई मतलब नहीं.

Credit: instagram