बॉलीवुड हीरोइनें अक्सर अपने फैशन और फिटनेस पर ध्यान देती हैं. जिसके लिए वह काफी मेहनत भी करती हैं.
कई बॉलीवुड एक्ट्रेस जो मां बन चुकी हैं उनका गर्भावस्था के दौरान वजन बढ़ा लेकिन उन्होंने बच्चे को जन्म देने के कुछ ही महीनों में वेट लॉस कर लिया.
तो आइए उन हीरोइनों के बारे में भी जान लीजिए जिन्होंने बच्चों को जन्म देने के बाद अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान किया.
आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को बच्चे को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के दौरान उनका काफी वजन बढ़ गया था.
लेकिन आलिया ने एक महीने से भी कम समय में अपना बढ़ा हुआ वजन कम कर लिया था.
करीना कपूर खान के 2 बच्चे हैं और उन्होंने दोनों डिलीवरी के बाद बढ़ा हुआ वजन कम किया था.
तैमूर को जन्म देने के बाद करीना ने 3 महीनों में लगभग 16 किलो वजन कम किया था. बैलेंस डाइट, योग और एक्सरसाइज से उनका इतना वजन कम हुआ था.
सोनम कपूर का भी बेटे आयु को जन्म देने के बाद वजन बढ़ गया था.
परंतु सोनम ने भी डिलिवरी के 3 महीने के अंदर ही अपना इतना वजन कम कर लिया था और पहले की तरह फिट हो गई थीं.
शिल्पा शेट्टी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, डिलिवरी के बाद शिल्पा ने तीन महीने के अंदर लगभग 21 किलो वजन कम किया था.
अनुष्का शर्मा ने 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया था.
अनुष्का ने डिलीवरी के 2 महीने के अंदर एक्स्ट्रा वजन को कम करके फिटनेस हासिल कर ली थी.