4 dec 2024
Credit: Instagram
फास्ट फूड खाने से वजन बढ़ सकता है और अगर कोई वजन कम करने के लिए डाइट पर है तो उसे ऐसे खाने से बचने की सलाह दी जाती है.
Credit: Instagram
लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक लेडी ने फास्ट फूड खाते हुए भी अपना 59 किलो वजन कम किया है.
Credit: Instagram
इस महिला का नाम नतालिया अरंडा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस जर्नी शेयर की है.
Credit: Instagram
हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने फास्ट फूड खाना नहीं छोड़ा, जबकि उसने लगभग 60 किलो वजन कम किया है. वह पहले 130 किलो की थीं.
Credit: Instagram
नतालिया ने पहले और अभी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'जब कोई आपसे कहता है कि वजन कम करते समय आप फास्ट फूड नहीं खा सकते, तो अनदेखा करें.'
Credit: Instagram
60 किग्रा वजन कम करने वाली नतालिया ने बताया, 'मैं वो सब खाती हूं जो मैं खाना चाहती हूं. बस मैं उसकी मात्रा निश्चित करती हूं ताकि मैं अपने गोल से दूर न चली जाऊं.'
Credit: Instagram
'सोडा, पिज्जा, बर्गर, कॉफी, फ्राइज मैंने हर चीज खाई लेकिन कैलोरी को ध्यान में रखते हुए.'
Credit: Instagram
'मैंने 2 साल में अपना 60 किलो वजन कम किया है. डाइट के लिए मैं उबले अंडे, चिकन, वेज सैंडविज, सलाद, ड्राई फ्रूट्स खाती थी.'
Credit: Instagram
'मैं पहले जिम नहीं गई थी लेकिन जब एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने की जरूरत लगी, तब मैंने जिम ज्वाइन की.'
Credit: Instagram
यह स्टोरी सिर्फ एक महिला की वेट लॉस जर्नी के बारे में है. हर किसी की बॉडी और लाइफस्टाइल अलग-अलग होती है इसलिए आप क्या डाइट लें, ये जानने के लिए किसी सर्टिफाइड ट्रेनर या डाइट एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें.
Credit: Instagram