यूट्यूबर ने घटाया 45 किलो वजन...नहीं की डाइटिंग, बस रोजाना करती थीं ये 3 एक्सरसाइज

5 Sep 2024

Credit: Instagram/jazzjennings_

जैज जेनिंग्स (jazz jennings) अमेरिकन यूट्यूबर हैं और उन्होंने अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

Credit: Instagram/jazzjennings_

जैज ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि लगभग 45 किलो वजन कम करने में उन्हें 2 साल का समय लगा है.

Credit: Instagram/jazzjennings_

23 साल की जैज जेनिंग्स को दो साल पहले तक चलने और दौड़ने में भी शरीर में दर्द होता था. लेकिन अब वह इंटेंस वर्कआउट भी कर लेती हैं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

जेनिंग्स ने खुलासा किया कि उन्हें बिंज ईटिंग डिसऑर्डर था. यानी उन्हें हर समय भूख लगी रहती थी इसलिए वह कुछ न कुछ खाती रहती थीं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

इस डिसऑर्डर की दवाओं ने जैज का वजन इतना अधिक बढ़ा दिया था.

Credit: Instagram/jazzjennings_

जैज का कहना है, 'पार्टनर के साथ एक्सरसाइज करना हमेशा ज़्यादा मज़ेदार होता है, इसलिए मैं हमेशा अपने भाई-बहनों के साथ वर्कआउट करती हूं.'

Credit: Instagram/jazzjennings_

2022 में जैज ने भाई के साथ बूट-कैंप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने कुछ एक्सरसाइज की थीं जिनमें थीं प्लैंक, जंपिंग जैक और वॉल सिट्स.

Credit: Instagram/jazzjennings_

इन एक्सरसाइज को ही वह हमेशा करती आई हैं. इसके अलावा उन्होंने पैदल चलना भी शुरू किया और दिन में करीब 10 किलोमीटर चलती थीं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

जैज ने बताया, 'कुल मिलाकर, अपना ख्याल रखें और ऐसी चीजें करें जो आपको खुश और हल्का महसूस कराती हों. इससे आपकी प्रोग्रेस बढ़ जाएगी.'

Credit: Instagram/jazzjennings_

खाने की बात करें तो जैज ने अपनी  डाइट से प्रोसेस्ड, पैक फूड को हटा दिया था. इसलिए वह हमेशा फ्रेश खाना खाती थीं और कुछ गलत खाने से बच जाती थीं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

खाने में प्रोटीन वाली चीजों की मात्रा बढ़ा दी जिससे उन्हें वेट लॉस में मदद मिली. इसके अलावा उन्होंने डाइट में कोई बदलाव नहीं किए.

Credit: Instagram/jazzjennings_