डाइटिंग के चक्कर में उड़ गए हैं सारे बाल? कहीं ये गलती तो नहीं कर रहे आप

Credit: Getty Images

वेट लॉस जर्नी के दौरान कई मुश्किलें आती हैं. इस दौरान आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वेट लॉस जर्नी के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, जिसमें से एक है हेयर लॉस.

डाइटिंग

Credit: Getty Images

तो अगर आप भी वेट लॉस डाइट पर हैं तो आपको भी अपने बाल काफी कमजोर और पतले महसूस होते होंगे. अगर आपके साथ भी ये हो रहा है तो इसका एक मुख्य कारण आपका खानपान है.

वेट लॉस और हेयर फॉल

Credit: Getty Images

वेट लॉस डाइट में ऐसी चीजों को शामिल किया जाता है जिनमें कार्ब्स और कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है, जो शायद आपके बालों के लिए नुकसानदायक साबित होती है. 

Credit: Getty Images

बालों को पोषण देने और हेल्दी रखने के लिए हमारे शरीर को प्रोटीन और कैलोरी की जरूरत पड़ती है. जब यह चीजें हमारे शरीर को नहीं मिल पाती तो इससे बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और बाल झड़ने लगते हैं.

Credit: Getty Images

पोषक तत्वों की कमी

वजन कम करने के लिए हम कई चीजों को खाना बंद कर देते हैं इससे कई बार इमोशनल और फिजिकल स्ट्रेस बढ़ने लगता है जिससे हार्मोंस बिगड़ जाते हैं जो सीधी तरह से बालों की जड़ों पर असर डालते हैं. ऐसा तब होता है जब आप स्ट्रिक्ट डाइट करते हैं.

Credit: Getty Images

स्ट्रेस

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेट लॉस जर्नी के दौरान हेल्दी डाइट लें. साथ ही अगर आपका हेयर फॉल ज्यादा हो रहा है तो क्रैश डाइट से बचें.

Credit: Getty Images

हेयर फॉल रोकने के उपाय

हमारे शरीर को कुछ मात्रा में कैलोरी की जरूरत होती है ताकि एनर्जी आ सके. कैलोरी ना लेने से स्ट्रेस, थकान, हेयर फॉल की समस्या होती है.

Credit: Getty Images

पर्याप्त कैलोरी की मात्रा

हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने के लिए हर तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है. इन्हें ना लेने से शरीर में कई चीजों की कमी होने लगती है इसलिए कभी भी स्ट्रिक्ट डाइटिंग नहीं करनी चाहिए.

Credit: Getty Images

ऐसी डाइट ना करें

वजन कम करने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ें. एकदम से क्रैश डाइट फॉलो करने से आपकी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है और वेट कम होने के बाद फिर से बढ़ सकता है.

Credit: Getty Images

क्रैश डाइट से बचें