डाइटिंग के साथ ये गलती करने से कभी नहीं होगा वेट लॉस! आलिया भट्ट के न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया

By-Aajtak.in

वजन कम करने के लिए लोग या तो जिम में ट्रेनर की सलाह लेते हैं या फिर ऑनलाइन वीडियोज देखते हैं.

वेट लॉस सजेशन

दरअसल, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी एक से बढ़कर एक फिटनेस प्रोफेशनल्स हैं जो फिटनेस की वीडियोज बनाते हैं.

फिटनेस प्रोफेशनल्स

Credi: Instagram

इन वीडियोज में वजन कम करने से लेकर वजन बढ़ाने तक सारी जानकारी होती है.

Credi: Instagram

ऐसे ही एक फेमस इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर का नाम है डॉक्टर सिध्दांत भार्गव (dr.siddhant.bhargava).  उनके इंस्टाग्राम पर 5.86 लाख फॉलोवर्स हैं. वह आलिया भट्ट, सारा अली खान जैसे कई सेलेब्स को डाइट प्लान दे चुके हैं.

Credi: Instagram

डॉ.सिध्दांत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर वेट लॉस के दौरान अगर आप एक कॉमन गलती करेंगे तो भले ही कुछ भी कर लें, कभी वजन कम नहीं होगा.

Credi: Instagram

डॉ.सिध्दांत ने वीडियो में बताया कि सिर्फ हेल्दी ईटिंग से वजन कम नहीं होता. हेल्दी ईटिंग वो होती है जिसमें आपको सारे न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं.

Credi: Instagram

लेकिन अगर कोई हेल्दी ईटिंग के बाद अगर कैलोरी डेफिसिट में नहीं रहता तो उसका कभी वजन कम नहीं होता.

Credi: Instagram

कैलोरी डेफिसिट का मतलब है कि आपकी शरीर की मेंटनेंस कैलोरी 2200 है. अब डेफिसिट में रहने के लिए इससे 200-300 या 500 कैलोरी कम खानी होंगी.

Credi: Instagram

अगर आप हेल्दी फूड खाते हैं और कैलोरी डेफिसिट में नहीं रहते, तो भी आपका वजन बढ़ सकता है. इसलिए हमेशा कैलोरी डेफिसिट में रहें. 

Credi: Instagram