1 दिन में घट सकता है 2 Kg वजन! स्वामी रामदेव में बताई मैजिकल ड्रिंक, VIDEO

18 Mar 2025

Credit: Getty images

स्वामी रामदेव के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महीने में 15-20 किलो वजन भी कम हो सकता है. 

Credit: Instagram

स्वामी रामदेव वीडियो में बता रहे हैं, 'अश्वगंधा के सुबह-शाम-दोपहर 5-10 पत्ते चबा भी सकते है या फिर इसको उबाल कर भी खा सकते हैं. एक महीने में मैंने देखा लोगों का 15-20 किलो वेट कम हो जाता है.' 

Credit: Instagram

'एक हम लौकी का जूस बताते हैं. ये उबली हुई सब्जियां, सेंधा नमक, थोड़ी सी काली मिर्च, थोड़ा सा लवण भास्कर डालकर खा लो.'

Credit: Instagram

'दूसरा उपाय बताते हैं. उबली हुई लौकी को छिलका उतारकर या फिर छिलके के साथ क्रश करके सूप बना लो.' 

Credit: Instagram

'उबली हुई लौकी, पेठे का जूस और पेठे का सूप, मिक्स वेजिटेबल सभी को मिक्स करके थोड़े से सरसों के तेल में अजवाइन, जीरा डालकर छोंक लगा दें.' 

Credit: Instagram

'कोई स्वाद की दृष्टि से उसमें लहसुन या प्याज भी डाल सकता है. हरी मिर्ची ज्यादा मत डालना.' 

Credit: Instagram

'आप चाहें तो अकेले लौकी का सूप भी पी सकते हो. मिक्स सूप भी पी सकते हो. इसका जबरदस्त प्रतिसाद है.'

Credit: Instagram

दरअसल, लौकी के जूस में फाइबर और पानी अधिक होने के कारण यह वजन कम करने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह भूख को कम करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है. 

Credit: Instagram

हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि रेगुलर जूस पीने से आपको महीने भर में इसके फायदे भी दिखने लगते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर भूख को कम करता है और आप कम खाते हैं. कम खाने से पेट में कम कैलोरीज जाती हैं और आपका वजन कम होने लगता है.

Credit: Instagram

किसका कितना वजन कम होगा, ये व्यक्ति के बॉडी टाइप, जेंडर, फिजिकल एक्टिविटी और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा. इसलिए आप सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर ध्यान दें, वजन खुद ही कम होने लगेगा.

Credit: Instagram

यदि आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं और इस जूस को डाइट में शामिल करना चाहते हैं तो पहले किसी डायटीशियन, न्यूट्रिशनिस्ट और सर्टिफाइड फिटनेस कोच की सलाह जरूर लें. 

Credit: Instagram