रोज रात में आइसक्रीम खाकर घटाया 25 किलो वजन! बताई वेट लॉस डाइट

11 September 2023

By: Mradul Singh Rajpoot

एक ट्रेवल एजेंट अपना 25 किलो वजन कम करने वाली फिटनेस कोच बन गई हैं.

वेट लॉस के बाद बनी कोच

इस फिटनेस कोच का नाम ब्रिटनी मैकक्रिस्टल है जो न्यूजीलैंड से हैं लेकिन सिडनी में रहती हैं.

सिडनी में रहती हैं कोच

Credi: Instagram

28 साल की ब्रिटनी ने जब डेस्क जॉब करनी शुरू की, तब उनका वजन 82 किलो पहुंच गया था. 

Credi: Instagram

ब्रिटनी ने कुछ समय में अपना 25 किलो वजन कम किया और अब वह 57 किलो की हैं.

Credi: Instagram

ब्रिटनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वेट लॉस के दौरान भी उन्होंने मीठा भी खाया क्योंकि उनका मानना है कि हेल्दी भोजन, बेस्वाद हो, यह जरूरी नहीं है. 

Credi: Instagram

ब्रिटनी का कहना है कि वह हमेशा अपनी सुबह की शुरुआत कॉफी के साथ करती हैं और उसके बाद मशरूम, पालक और पनीर के साथ उबले अंडे खाती हैं. साथ में चीजकेक भी खाती हैं. 

Credi: Instagram

दोपहर के समय चिकन कोरिजो रैप खाती हैं, जिससे उन्हें काफी एनर्जी मिलती है. 

Credi: Instagram

जिम जाने से पहले एनर्जी के लिए वह प्री-वर्कआउट स्नैक्स में कम कैलोरी वाले फ्राइज खाती हैं. रात के खाने में नॉनवेज नूडल्स खाती हैं और साथ में 1 कटोरी आइसक्रीम खाती हैं. 

Credi: Instagram

ब्रिटनी का कहना है, 'अगर आप स्ट्रिक्ट डाइटिंग करते हैं और चीजों पर प्रतिबंध लगाते हैं तो आप वजन कम नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपका ध्यान खाने पर ही रहेगा.'

Credi: Instagram

ब्रिटनी का कहना है कि बहुत अधिक खाने और पीने की आदत के कारण उनका वजन बढ़ा था. उन्होंने कैलोरी काउंट करके खाना शुरू किया और 9 महीनों में करीब 25 किलो वजन कम कर लिया. 

Credi: Instagram

ब्रिटनी ने वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया था जिससे वेट लॉस में मदद मिली. कार्डियो की अपेक्षा हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग पर फोकस किया.

Credi: Instagram