सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने घटाया 12 Kg वजन...नहीं की डाइटिंग! चीट मील में खाए डोनट्स-पिज्जा

वर्क लाइफ और अपनी लाइफस्टाइल को बैलेंस करना आज के समय में काफी जरूरी है. नहीं तो काफी सारे हेल्थ इश्यूज भी आ सकते हैं.

वर्कलाइफ और लाइफस्टाइल

Credit: Instagram

ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ. जब वह मुंबई में जॉब कर रही थी, उस समय उसका वजन बढ़ा तो वह आलसी हो गई थी और काम पर भी फोकस नहीं कर पा रही थी.

वजन बढ़ने से आईं प्रॉब्लम्स

Credit: Instagram

फिर उसने वजन कम करने के लिए सिर्फ कार्डियो पर फोकस किया क्योंकि उस समय उसे लगता था कि जितना पसीना निकलेगा उतना वेट लॉस होगा.

Credit: Instagram

लेकिन उसे जिम में अच्छे ट्रेनर्स मिले और उन्होंने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी शुरू की. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो से इस लड़की ने मात्र 8 महीने में ही अपना 12 किलो वजन कम कर लिया.

Credit: Instagram

इस लड़की का नाम तान्या टंडन है जो गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

Credit: Instagram

तान्या ने Aajtak.in को बताया था कि उसने न्यूट्रिशन और वर्कआउट की जानकारी के लिए फिटनेस सर्टिफिकेशन किया और अपने आप पर ही नॉलेज अप्लाई की. 

Credit: Instagram

तान्या हफ्ते में 5-6 दिन वेट ट्रेनिंग करती हैं जिसमें 2 बॉडी पार्ट शामिल होते हैं. हफ्ते में 1 दिन कार्डियो करती हैं जिसमें रनिंग, क्रॉसट्रेनर, साइकिलिंग करती हैं.

Credit: Instagram

डाइट की बात करें तो तान्या ने स्ट्रिक्ट डाइटिंग नहीं की थी. उन्हें पता था क्या खाना है और कितनी मात्रा में खाना है.

Credit: Instagram

तान्या दिन में 3 बड़ी मील और 2 स्नैक्स लेती थीं. इसमें सारी मील्स वह खुद ही बनाती हैं.

Credit: Instagram

डाइट में 40 प्रतिशत कार्ब, 30 प्रतिशत प्रोटीन और 30 प्रतिशत हेल्दी फैट लेती थीं. फल, अंडे, चिकन, कॉम्पलेक्स कार्ब, हरी सब्जियां उनकी हर मील में शामिल होती थीं.

Credit: Instagram

अगर कभी बाहर जाती हैं तो डोनट्स और पिज्जा खाती थीं लेकिन कैलोरी देखकर. हां, लेकिन उन्हें कॉफी पीना काफी पसंद है और रोजाना 1-2 कप कॉफी जरूर पीती हैं.

Credit: Instagram