173 किलो के लड़के ने बिना सर्जरी के घटाया 83 Kg वजन, बताया कौन सी 3 चीजों से हुआ वेट लॉस 

जिनका वजन काफी अधिक होता है वे लोग गैस्ट्रिक बाइपास या बेरिएट्रिक्स सर्जरी से अपना वजन कम कराते हैं. इस प्रोसेस में उनके अंदर एक कृत्रिम पेट लगाया जाता है या पेट का आकार छोटा किया जाता है.

वेट लॉस सर्जरी

Credit: Instagram

लेकिन ब्राजील के रहने वाले एक शख्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बिना बेरिएट्रिक्स, दवाओं या हार्मोन के अपना 83 किलो वजन कम कर लिया है.

वेट लॉस सर्जरी

Credit: Instagram

ब्राजील के रहने वाले इन शख्स का नाम मैथ्यूस सूजा क्रिस्कुओलो (Matheus Souza Criscuolo) है.

Credit: Instagram

मैथ्यूस का वजन पहले 173.3 किलो था. उन्होंने काफी आसान तरीके से अपना वजन कम किया है.

Credit: Instagram

मैथ्यूस ने अपना 83 किलो वजन कम कर लिया है और अब वह 90 किलो के हैं. जिसमें उनकी पेट पर लटकी हुई स्किन का वजन भी शामिल है.

Credit: Instagram

वजन कम करने के लिए मैथ्यूस ने डायटीशियन की मदद ली और उन्होंने वजन कम करने के कुछ तरीके बताए. मैथ्यूस ने फॉलो किया और 15 महीने में उनका 83 किलो वजन कम हुआ.

Credit: Instagram

मैथ्यूस ने सबसे पहले अपनी डाइट को कंट्रोल किया, वेट ट्रेनिंग की और खूब पैदल चला, बस यही उनका वेट लॉस सीक्रेट है.

Credit: Instagram

इसके बाद मैथ्यूस ने कार्ब, प्रोटीन, फैट और फाइबर वाली डाइट लेनी शुरू की जिससे उन्हें  फायदा मिला.

Credit: Instagram

ब्रेड, दूध, व्हे प्रोटीन, चावल, बीन्स, नॉनवेज और सब्जियां खाकर ही मैथ्यूस ने वजन कम किया है. कोई अलग से डाइट नहीं ली है.

Credit: Instagram

मैथ्यूस हफ्ते में 6 बार वेट ट्रेनिंग करते थे और रोजाना खूब पैदल चलते थे. सबसे महत्वपूर्ण बात है कंसिस्टेंसी. उन्होंने कंसिस्टेंसी नहीं छोड़ी इससे उन्हें बेहतर रिजल्ट मिले.

Credit: Instagram

वजन कम करने का तरीका बताते हुए मैथ्यूस ने बताया, 'मोटापे पर काबू पाने के लिए अनुशासन बहुत ज़रूरी है. आपको स्ट्रिक्ट डाइट या घंटों की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है.'

Credit: Instagram