22 August 2023

By: Aajtak.in

Weight Loss: दिन में 5 बार खाकर घटाएं वजन, ये रहा डाइट प्लान

वजन कम करने के लिए देखा जाता है कि लोग खाना ही छोड़ देते हैं. जब कि ऐसा नहीं है. वजन कम करने के लिए खाना छोड़ने की नहीं, बल्कि अच्छा खाने की जरूरत होती है.

वेट लॉस टिप्स

Credit: Pixabay

वजन कम करने के लिए डाइट में प्रोटीन, फैट, कार्ब और फाइबर का सही अनुपात होना चाहिए. जिसमें प्रोटीन अधिक, कार्ब मीडियम और फैट लो होना चाहिए.

Credit: Instagram

वेट लॉस के लिए ये है जरूरी

दरअसल, दिन में 5 बार खाकर भी आपका वजन कम हो सकता है. इससे मेटाबॉलिज्म सही रहता है जिससे पूरे दिन पेट भरा लगता है.

Credit: Instagram

यानी कि वेट लॉस के लिए खाना छोड़ने की जरूरत नहीं होती. आप चैट जीपीटी द्वारा बताए हुए डाइट प्लान से वेट लॉस कर सकते हैं.

Credit: Instagram

तो आइए दिन भर में क्या खाएं ताकि वजन कम हो, यह भी जान लीजिए. लेकिन ध्यान दें इस डाइट प्लान से आपका कितना वजन कम होगा, वह आपके बॉडी टाइप, एक्टिविटी और हार्मोंस पर डिपेंड करेगा.

Credit: Instagram

40-50  ग्राम ओट्स, 8-10 बैरीज और ड्राई फ्रूट्स.

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट:

1 सेब और 1 चम्मच पीनट या आलमंड बटर.

Credit: Instagram

स्नैक्स:

120 ग्राम ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट या 150 ग्राम पनीर, 60 ग्राम चावल और सलाद

Credit: Instagram

लंच: 

100 ग्राम ग्रीक योगर्ट, 1 चम्मच शहद और बैरीज

Credit: Instagram

इवनिंग स्नैक्स:

क्विनोआ और सलाद के साथ मछली या 6 एग व्हाइट

Credit: Instagram

डिनर: 

याद रखें ये डाइट प्लान फॉलो करने से पहले किसी सर्टिफाइड ट्रेनर या न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट से परामर्श जरूर करें. 

Credit: Instagram

यह भी ध्यान रखें कि आप रोजाना कितनी कैलोरी खाते हैं. आपको हमेशा अपनी मेंटेनेंस कैलोरी से कम खानी है और एक्सरसाइज भी करनी है.

Credit: Instagram