105 किलो की लड़की ने घटाया 52 किलो वजन, फॉलो की ये 5 वेट लॉस टिप्स 

04 March 25

By: Aajtak.in

वेट लॉस करना आसान नहीं है, लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो अपनी वेट लॉस जर्नी से सबको हैरान करते हैं. 

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

ऐसी ही एक वेट लॉस जर्नी यूके में रहने वाली 19 साल की लड़की जेसिका की है, जो किसी जमाने में 105 किलो की थी. 

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

हालांकि, उसने अपना 52 किलो वजन घटाया और अब 53 किलो की है. जेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर वेट लॉस टिप्स और हेल्दी लाइफस्टाइल के तौर तरीके शेयर करती रहती है. 

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

लेटेस्ट पोस्ट में जेस ने वेट लॉस टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करते हुए बताया कि आखिर वह कौन सी चीजें थीं, जिन्होंने वेट लॉस जर्नी के दौरान मदद की. 

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

दिन की हर मील में फल और सब्जियां खाएं. ऐसा करने से आपको अपना पेट भरा हुआ महसूस होगा क्योंकि इनमें कैलोरी कम होती है लेकिन वॉल्यूम ज्यादा होता है.

हर मील के साथ खाएं फल-सब्जियां

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

जब जेस वजन कम कर रही थी, तो वह एक दिन में लगभग 10-13 हजार कदम चलती थी. वजन घटाने के दौरान आपको अपने स्टेप्स की संख्या भी बढ़ानी होगी.

स्टेप काउंट बढ़ाएं

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

जेस ने वेट जर्नी की शुरुआत में घर पर HIIT (हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग) वर्कआउट किया क्योंकि वह जिम जाने से बहुत डरती थी.

हफ्ते में 3-4 बार करें वर्कआउट

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

जहां HIIT वर्कआउट आपको वजन कम करने में मदद कर सकता है, लेकिन इससे मसल्स भी कम होती हैं. ऐसे में हफ्ते में 3-4 बार स्ट्रेंथ ट्रेनिंग वेट लॉस में मददगार होगी.

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

अगर आप ज्यादा पानी पीते हैं, तो यह स्नैकिंग को रोक देगा. उन्होंने चाय/ब्लैक कॉफी पीने का भी सुझाव दिया.

पानी ज्यादा पिएं

Credit: Instagram/@jessicaaafit__

अगर आप प्रोटीन को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, तो इससे आपको लंबे समय तक अपना पेट भरा हुआ महसूस करने में मदद मिलेगी क्योंकि प्रोटीन ब्रेक डाउन में ज्यादा समय लगता है. 

मील में शामिल करें प्रोटीन

Credit: Instagram/@jessicaaafit__