दुनियाभर में इस वक्त मोटापा बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. भारत में भी लोग तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह खराब लाइफस्टाइल है.
Credit: Getty
अगर आप भी पेट की चर्बी को कम करना चाहते हैं तो इन पांच आदतों को आज ही अपने लाइफस्टाइल से बाहर कर दें.
Credit: Credit Getty
अगर आपको भी देर रात खाने की आदत लग चुकी है तो उस रूटीन को आज ही बदल लें. क्योंकि इससे वजन बढ़ने का खतरा रहता है.
Credit: Credit Getty
दरअसल, रात में शरीर का मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. साथ ही कैलोरीज बर्न करना भी मुश्किल हो जाता है. जिससे वजन बढ़ने लगता है.
Credit: Credit Getty
दूध कैलोरी से भरपूर होता है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी है. लेकिन सोने से पहले गर्म दूध पीने से शरीर में कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक हो जाती है.
Credit: Credit Getty
इससे पेट की चर्बी बढ़ने का खतरा रहता है. इसलिए सोने से दो-तीन घंटा पहले दूथ पीना चाहिए.
Credit: Credit Getty
सोने से पहले लगातार मोबाइल स्क्रीन को स्क्रॉल करने से रात की नींद खराब हो सकती है. इससे शरीर के हार्मोन्स डिस्टर्ब होते हैं.
Credit: Credit Getty
हार्मोन्स के डिस्टर्ब होने से शरीर का मेटाबॉलिज्म भी स्लो हो जाता है. जिससे आपका वजन बढ़ना शुरू हो जाता है.
Credit: Credit Getty
खाने के तुरंत बाद सोने से भोजन पूरी तरह से पच नहीं पाता है. इससे पेट की चर्बी बढ़ने का खतरा रहता है. इसलिए सोने से 2-3 घंटा पहले भोजन करें.
Credit: Credit Getty