180 दिन में कैसे घटाया 20 किलो वजन? नहीं गई जिम...लड़की ने बताया अपना वेट लॉस सीक्रेट

13 Nov 2024

Credit: Instagram

नवीना मुहिलान नाम की एक लेडी ने घर पर रहकर अपना करीब 20 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

अब मसल्स गेन करने के लिए उन्होंने जिम जाना शुरू किया है. वह अब काफी फिट हो गई हैं.

Credit: Instagram

नवीना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उन्होंने घर पर सिर्फ 5 किलो और 10 किलो के डम्बल के साथ वर्कआउट किया था.

Credit: Instagram

नवीना ने इसके अलावा योग और बॉडी वेट वर्कआउट को भी अपने रूटीन में एड किया था.

Credit: Instagram

इसके अलावा नवीना ने वॉक किया, डांस किया और हमेशा घर का बना खाना ही खाया, बस यही उनका वेट लॉस सीक्रेट है.

Credit: Instagram

नवीना को जैसे-जैसे रिजल्ट मिलने लगे उन्हें पता चल गया था कि वेट लॉस के लिए जादुई खाने या घंटों कार्डियो की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ बेसिक चीजों को फॉलो करना होता है.

Credit: Instagram

नवीना मॉडल जैसा फिगर 1-2 महीने में पाना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने कई बार जिम की मेंबरशिप ली लेकिन कभी जिम नहीं गईं. फिर जब उन्हें पता चला कि इसमें काफी लंबा समय लगता है तो पहले घर पर ही वेट लॉस किया.

Credit: Instagram

नवीना ने अपने वीडियो में बताया कि दो चीजें हैं जिन्हें आप लाइफस्टाइल में जोड़कर वेट लॉस कर सकते हैं. वो हैं बैलेंस डाइट और फिजिकल एक्टिविटी.

Credit: Instagram

डाइट में सब्जियां, प्रोटीन फूड्स एड करें. हाई कैलोरी वाली चीजों से बचें. पानी खूब पिएं और खुश रहें.

Credit: Instagram