एक महिला ने अपने शरीर का करीब आधा वजन कम कर लिया है. महिला का वजन पहले 133 किलो था और उन्होंने 68 किलो कम किया है.
Credit: Instagram
68 किलो वजन कम करने वाली महिला का नाम कैंडेस स्ट्रीच है और अब उनका वजन 65 किलो है.
Credit: Instagram
अमेरिका के मिशिगन की कैंडेस वेट लॉस के बाद पहचान में भी नहीं आ रही है.
Credit: Instagram
कैंडेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'जब मेरा वजन अधिक था, तब मैंने कई शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना किया था.'
Credit: Instagram
'मैं उस समय को कभी नहीं भूल सकती जब मैं चीयरलीडिंग कर रही थी और लोग मुझ पर हंस रहे थे.'
Credit: Instagram
'लोग मुझे जितना अधिक चिढ़ाते थे, उतना ही मैं खाना खाती थी. मैं करीब दिन में 3000 कैलोरी ले लेती थी.'
Credit: Instagram
'ऑयली चीजें, प्रोसेस्ड फूड, मनकीन मेरे खाने में शामिल थे. बर्गर, पिज्जा, नगेट, फ्राइज, चीनी वाली चाय भी मैं खूब खाती थी.'
Credit: Instagram
'मैं लगातार डिप्रेशन में जाती गई और मैं 30 साल की हो गई थी. मेरी उम्र के लोग खुश थे लेकिन मैं दुनिया से छिप रही थी.'
Credit: Instagram
'स्लीप एपनिया, प्लांटर फैसीसाइटिस, प्रीडायबिटीज और अन्य स्थितियों मुझे प्रभावित कर रही थीं इसलिए 2022 में मैंने वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी सर्जरी कराने का फैसला किया.'
Credit: Instagram
'सर्जरी के बाद मैंने अपने आपको मानसिक तौर पर मजबूत किया जिससे मुझे काफी मदद मिली. मैंने सर्जरी के बाद भी वेट के लिए अपनी लाइफस्टाइल बदली.'
Credit: Instagram
'मैं रोजाना 85 से 141 ग्राम प्रोटीन का सेवन करने लगी. फाइबर और कार्ब का बैलेंस रखने लगी.'
Credit: Instagram
'मैंने रोजाना एक्सरसाइज करना शुरू किया. हफ्ते में 4-5 दिन जिम जाती थी.'
Credit: Instagram
'अगर मैं जिम नहीं जाती थी तो खूब पैदल चलती थी. मैं रोजाना योग भी करती थी जिससे मुझे वेट लॉस में मदद मिली.'
Credit: Instagram