234 किलो की लड़की के बैठते ही टूटी कुर्सी...अब 158 Kg वेट लॉस के बाद बनी मॉडल

14 Dec 2023

Credit: Instagram

एक महिला का वजन इतना अधिक था कि जब वह कुर्सी पर बैठती थी तो कुर्सी टूट जाती थी. वह प्लेन की सीट में भी फिट नहीं आती थी. साथ ही एक लड़के ने उससे कहा था 'मैं मोटी लड़कियों को डेट नहीं करता.'

कुर्सी टूटी-कहा मोटी

Credit: Instagram

इस लड़की का नाम जेसिका फरेरो (Jessica Ferro) है जो पहले बहुत मोटी थीं लेकिन अह वह प्रोफेशनल बिकिनी मॉडल और बॉडी बिल्डर हैं.

जेसिका है नाम

Credit: Instagram

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 34 साल की 6 फीट लंबी जेसिका का वजन 234 किलो था और उन्हें हाई ब्लड प्रेशर, सांस लेने में प्रॉब्लम, बैक पेन और ज्वाइंट पेन की समस्या थी.

Credit: Instagram

जेसिका दिन भर में 6500 कैलोरी लेती थीं जो लगभग 3-4 लोगों के बराबर थी. वह इसमें पिज्जा, बर्गर, सैंडविच जैसे फास्ट फूड ही खाती थी.

Credit: Instagram

जेसिका की लाइफ में छोटी-छोटी चीजें होने लगीं जिसका कारण उन्होंने वजन कम किया. वो घटनाएं थीं, बैठने पर कुर्सी टूट जाना, मेरे शरीर पर कॉमेंट करना, मेरे साइज के कपड़े ना मिलना, प्लेन की सीट में फिट ना आना.

Credit: Instagram

जेसिका ने 12 जुलाई 2018 को डिप्रेशन और एंग्जाइटी से सामना करने के बाद  गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई.

Credit: Instagram

अब जेसिका एक साथ अधिक खाने से बचती हैं और हमेशा छोटी-छोटी मील खाने की सलाह देती है.

Credit: Instagram

प्रोसेस्ड और जंक फूड से पूरी तरह बचती हैं. हाई प्रोटीन वाली चीजें, सब्जियां और कम कैलोरी वाली चीजें खाती हैं.

Credit: Instagram

जेसिका रोजाना एक्सरसाइज करती हैं. वह फिजिकल एक्टिव बनी रहती हैं.

Credit: Instagram

जेसिका ने 158 किलो वजन घटा लिया है और अभी उनका वजन करीब 76 किलो के आसपास है.

Credit: Instagram

जेसिका अब काफी कॉन्फिडेंट, फिट और एनर्जेटिक महसूस करती हैं. 

Credit: Instagram