IPS ऑफिसर ने घटाया वजन, बिरयानी-पिज्जा वाली इस डाइट से हुआ इतना वेट लॉस

10 October 2023

Credit: Facebook/vivekrajsingh kukrele

एक IPS ऑफिसर ने फेसबुक पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखा जा सकता है.

IPS ने फेसबुक पर डालीं फोटोज

Credit: Instagram

ट्रांसफॉर्मेशन करने वाले IPS ऑफिसर का नाम विवेक राज सिंह कुकरेले है जो अभी गुवाहाटी (असम) में DIG Law & Order हैं.

DIG Law & Order

Credit: Instagram

IPS विवेक राज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फिटनेस रिलेटेड पोस्ट करते रहते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में उन्होंने अपनी जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से अभी की फोटोज में वह काफी फिट नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram

Aajtak.in से बात करते हुए 2006 बैच के आईपीएस ऑफिसर विवेक राज सिंह ने अपनी फिटनेस जर्नी शेयर की थी. 

Credit: Instagram

आईपीएस ऑफिसर विवेक राज सिंह ने बताया था, 'अब मेरा वजन 90 किलो है जो पहले 138 किलो हुआ करता था.' 

Credit: Instagram

वजन कम करने के लिए उन्होंने फिजिकल एक्टिविटी पर अधिक ध्यान दिया. वह खूब पैदल चलते थे और उसे ट्रैक करते थे कि रोजाना कितने कदम चल रहे हैं.

Credit: Instagram

रोजाना वह करीब 30 हजार कदम चलने लगे और कभी-कभी वह 40 हजार कदम भी चल लेते थे.

Credit: Instagram

पेट्रोलिंग के दौरान भी वह पैदल ही जाते थे. उन्होंने वेट ट्रेनिंग शुरू की और धीरे-धीरे वजन कम होता गया. अभी वह 90 किलो के हैं.

Credit: Instagram

130 से 90 किलो तक वजन कम करने के लिए IPS विवेक राज सिंह ने कम खाने की अपेक्षा अधिक कैलोरी बर्न करने पर ध्यान दिया.

Credit: Instagram

वह आज भी प्रोटीन 1.2 -2.0 ग्राम और फैट 0.6 ग्राम प्रति किलो बॉडी वेट के हिसाब से लेते हैं. 

Credit: Instagram

PS विवेक राज सिंह ने हेल्दी डाइट के साथ पसंदीदा फूड जैसे बिरयानी, पूरी, चाट, पिज्जा, केक जैसी चीजें भी खाईं और अपना वजन कम कर लिया. बस वह खाने की मात्रा यानी कैलोरी का ध्यान रखते थे.

Credit: Instagram

IPS विवेक राज सिंह ने बताया वह खूब रनिंग करते हैं. आज भी रोजाना कम से कम 10-12 किलो मीटर रनिंग रोज करते हैं.

Credit: Instagram