खा-खाकर 254 किलो हो गया था वजन, अब इन 2 तरीकों से घटा लिया 136 kg वेट

3 October 2023

Credit: Instagram

यूके के रहने वाले 36 साल के जोनाथन हॉजसन (Jonathan Hodgson) ने अपना करीब 136 किलो वजन कम किया है.

136 किलो वेट लॉस

Credit: Instagram

वेट लॉस के पहले इनका वजन करीब 254 किलो था. यानी उन्होंने लगभग अपने शरीर का आधा वजन कम कर लिया है.

254 किलो था वेट

Credit: Instagram

जोनाथन को जंक फूड खाने की लत थी. वह काम पर जाते समय, रास्ते में या कहीं भी जंक फूड खाते ही रहते थे. 

जंक फूड की आदत

Credit: Instagram

जोनाथन ने कई बार वजन कम करने का सोचा लेकिन अपना 254 किलो वजन देखकर वह हार मान जाते थे कि वजन कम नहीं होगा.

कई बार सोचा वेट लॉस का

Credit: Instagram

जोनाथन हर हफ्ते खुद से प्रॉमिस करते थे कि वह डाइटिंग करेंगे और फिजिकल एक्टिव रहेंगे, लेकिन हर बार वह खुद से किया हुआ प्रॉमिस तोड़ देते थे.

प्रॉमिस तोड़ देते थे जोनाथन

Credit: Instagram

जोनाथन की कुछ समय बाद सांस तेजी से फूलने लगी, सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाई होने लगी, पीठ में दर्द होने लगा और घर से निकलने में भी मुश्किल होने लगी.

शरीर में आईं समस्याएं

Credit: Instagram

जोनाथन ने आखिरकार जनवरी 2021 में एक फिटनेस ट्रेनर के पास पहुंचे और उनसे ट्रेनिंग लेनी शुरू की.

2021 से की शुरुआत

Credit: Instagram

ट्रेनर ने जोनाथन को सप्ताह में पांच बार 30 मिनट कार्डियो और उसके बाद 90 मिनट वेट ट्रेनिंग करने की सलाह दी. धीरे-धीरे उनका वजन कम होने लगा.

इतना वर्कआउट करते थे

Credit: Instagram

जोनाथन ने अपनी डाइट को भी सुधारा वह 80 प्रतिशत न्यूट्रीएंट वाला खाना खाते थे और 20 प्रतिशत जो वे खाना चाहते थे, खाया करते थे. बस इन्हीं 2 चीजों से उनका वजन कम हो गया.

लेते थे ऐसी डाइट

Credit: Instagram

जोनाथन ने 2 साल में अपनी फिजीक को पूरी तरह बदल लिया है. वह अपने आपको काफी एनर्जेटिक फील करते हैं.  

बदल गया हुलिया

Credit: Instagram

जोनाथन का अभी वजन 117 किलो है और उन्हें सिर्फ 9 किलो वजन कम और करना है. मार्च 2024 में उनकी स्किन रिमूवल सर्जरी भी होनी है, जिससे और भी वजन कम होगा.

9 किलो और घटाना है वेट

Credit: Instagram